खेल डेस्क। मैन ऑफ द मैच मोहम्मद सिराज (चार विकेट) की घातक गेंदबाजी के बाद कप्तान शुभमन गिल (नाबाद 61) की अर्धशतकीय पारी के दम पर गुजरात टाइटंस ने रविवार को हैदराबाद के राजीव गांधी इंटरनेशनल स्टेडियम में खेले गए मुकाबले में सनराइजर्स हैदराबाद को 7 विकेट से शिकस्त दी। गिल ने मैच में 43 गेंदों में 9 चौकों की मदद से 61 रन बनाए। अपनी इस तूफानी पारी के दम पर शुभमन गिल ने अपने नाम एक बड़ी उपलब्धि दर्ज करवा ली है।
गुजरात टाइटंस के कप्तान शुभमन गिल के आईपीएल कॅरियर का ये 25वां 50+ स्कोर (21 अर्धशतक + 4 शतक) था। इसके साथ ही उन्होंने सबसे कम उम्र में 50+ स्कोर के शतक के एक चौथाई तक पहुंचने की बड़ी उपलब्धि हासिल की। उन्होंने केवल 25 साल की उम्र में 25वां 50+ स्कोर बनाया। गिल ने कोलकाता नाइट राइडर्स की ओर से 10 अर्धशतक बनाए थे। वहीं गुजरात टाइटंस से जुड़ने के बाद गिल 4 शतक और 15 अर्धशतक लगाने में सफल रहे हैं।
गिल के नाम दर्ज हैं ये रिकॉर्ड
गिल के नाम आईपीएल में 26 साल से कम उम्र में 3000 से अधिक रन बनाने का रिकॉर्ड भी दर्ज है। वह आईपीएल के 107 मैचों में 38.20 की औसत से 3362 रन बना चुके हैं। उनके नाम ही इंडियन प्रीमियर लीग में सबसे कम उम्र में 3 और 4 शतक जड़ने के रिकॉर्ड भी दर्ज है। वहीं वह 26 की उम्र से पहले 2 से ज़्यादा शतक लगाने वाले बल्ललेबाज हैं।
दूसर स्थान पर हैं रोहित शर्मा
25 साल की उम्र में सर्वाधिक 50+ स्कोर बनाने वाले दूसरे बल्लेबाज रोहित शर्मा हैं, जिन्होंने डेक्कन चार्जर्स और मुंबई इंडियंस की ओर से 19 50+ स्कोर बनाए हैं। ईशान किशन ने गुजरात लायंस और मुंबई इंडियंस की ओर से 16, श्रेयस अय्यर ने दिल्ली कैपिटल्स की ओर से 16, विराट कोहली ने आरसीबी की ओर से 16 और ऋषभ पंत ने दिल्ली कैपिटल्स की ओर से 16 50+ स्कोर बनाए हैं।
PC:espncricinfo
अपडेट खबरों के लिए हमाराफोलो करें
You may also like
बुराइयों की जड़ मानी जाने वाली शराब को आखिर सेना के जवानो को पिने की छूट क्यों दी जाती है? यहाँ मिलेगा सही जवाब ⁃⁃
उत्तर प्रदेश के युवा किसान अभिषेक झोपड़ी में मशरूम की खेती कर कमा रहे लाखों, जाने झोपड़ी में मशरूम उगाने का तरीका' ⁃⁃
48 पैसे से 69 पैसे के 10 पेनी शेयर, चिल्लर लगाकर बने अमीर, मिलेगा 1700% तक का रिटर्न ⁃⁃
10 हजार रु के खर्चे में खेत में लग जाएगा ड्रिप सिस्टम, कम पानी में होगी खेती, खरपतवार की समस्या भी खत्म, 80% तक सब्सिडी दे रही सरकार、 ⁃⁃
Tenant Rights : क्या एग्रीमेंट से भी ज्यादा किराया ले सकते हैं मकान मालिक, किराएदार जान ले अपने अधिकार ⁃⁃