Next Story
Newszop

क्रिकेट के तीनों ही फॉर्मेट में टीम इंडिया के कप्तान बनेंगे Shubman Gill! इस बात से मिल रहे हैं संकेत

Send Push

खेल डेस्क। आगामी समय में शुभमन गिल क्रिकेट के तीनों ही फॉर्मेट में टीम इंडिया की कप्तानी करते हुए नजर आ सकते हैं। इस बात के संकेत एशिया कप के लिए घोषित 15 सदस्यीय भारतीय टीम से मिल रहे हैं। इस टीम की उपकप्तानी शुभमन गिल को दी गई है।

image

माना जा रहा है कि अब बीसीसीआई ने तीनों प्रारूप में एक ही कप्तान की रणनीति के तहत ये कदम उठाया है। टेस्ट में शुभमन गिल कप्तान हैं और और एक दिवसीय क्रिकेट में वह उपकप्तान हैं। अब टी-20 में भी शुभमन गिल को उपकप्तान बनाने से यह लगभग तय हो गया है कि उन्हें भविष्य में तीनों प्रारूप में कप्तान के रूप में देख जा रहा है।

image

सूत्रों की मानें तो इस साल अक्टूबर में ऑस्ट्रेलिया के विरुद्ध होने वाले वनडे सीरीज के बाद रोहित शर्मा और विराट कोहली एकदिवसीय क्रिकेट को भी अलविदा बोल देंगे। इसके बाद वनडे टीम की कप्तानी शुभमन गिल ही मिल सकती है। वहीं मौजूदा टी-20 कप्तान सूर्यकुमार यादव की उम्र 34 साल हो गई है। इसे देखते हुए माना जा रहा है कि 2026 टी-20 विश्व कप से शुभमन गिल को क्रिकेट के इस फॉर्मेट में भी कप्तान नियुक्त किया जाएगा।

PC:espncricinfo
अपडेट खबरों के लिए हमारावॉट्सएप चैनलफोलो करें

Loving Newspoint? Download the app now