इंटरनेट डेस्क।तेल विपणन कंपनियों ने सोमवार केलिए भी पेट्रोल-डीजल की कीमतों को जारी कर दिया है। कंपनियों ने आज भी दोनों ईंधनों की कीमतों को लेकर आमजन को राहत नहीं दी। दोनों ही ईंधनों की कीमतों में सोमवार को किसी भी प्रकार का बदलाव नहीं किया है। राजस्थान में पेट्रोल की आज औसत कीमत 105.56 रुपये प्रति लीटर ही है।वहीं डीजल की औसत कीमत 91.00 रुपए प्रति लीटर है। यानी कल से लेकर अब तक राजस्थान में पेट्रोल- डीजलकी कीमतों में कोई विशेष बदलाव नहीं हुआ है।
देश के प्रमुख शहरों में भी पेट्रोल डीजल की कीमतों में सोमवार को कोई बड़ा बदलाव नहीं हुआ है। राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में आजपेट्रोल ₹94.72 प्रति लीटर,डीजल ₹87.62 प्रति लीटर है। वहींमुंबई मेपेट्रोल ₹104.21, डीजल ₹92.15,कोलकाता मेंपेट्रोल ₹103.94, डीजल ₹90.76 औरचेन्नईमें पेट्रोल ₹100.75 तथाडीजल ₹92.34 रुपए प्रतिलीटर है।
अन्य शहरों में आज ये है कीमतें
जयपुर– पेट्रोल ₹104.72, डीजल ₹90.21
लखनऊ– पेट्रोल ₹94.69, डीजल ₹87.80
पुणे– पेट्रोल ₹104.04, डीजल ₹90.57
चंडीगढ़– पेट्रोल ₹94.30, डीजल ₹82.45
अहमदाबाद– पेट्रोल ₹94.49, डीजल ₹90.17
बेंगलुरु– पेट्रोल ₹102.92, डीजल ₹89.02
हैदराबाद– पेट्रोल ₹107.46, डीजल ₹95.70
आपको बता दें कि रोजाना सुबह 6 बजे देश की तेल कंपनियां की ओर से कीमतों को अपडेट किया जाता है। दोनों ईधनों की कीमतें अंतरराष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल की कीमतों और डॉलर-रुपए की विनिमय दर में आए बदलावों के हिसाब से निर्धारित होती हैं।
PC:godigit
अपडेट खबरों के लिए हमारावॉट्सएप चैनलफोलो करें
You may also like
नसों की सेहत के लिए अदरक है वरदान, High BP मरीजों को जरूर करना चाहिए सेवन
ट्रेन के AC कोच में सो रहे थे पति-पत्नी GRP ने पूछाˈ “तुम दोनों क्या कर रहे हो?” पता चलते ही फूले हाथ पैर तुरंत भागे अफसर
मजेदार जोक्स: तुम्हारे लिए चाँद-तारे तोड़ लाऊँगा
वेंकटेश आयरन फैक्ट्री में मजदूर की मौत, हंगामा
अनूपपुर: गोहरारी डायवर्सन योजना करोड़ों रुपए खर्च के बाद अब बंद करने की तैयारी, बाधा बनी हाई टेंशन लाइन