जयपुर। पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने राइजिंग राजस्थान एमओयू को लेकर गृहमंत्री अमित शाह पर पलटवार किया है। उन्होंने कन्हैयालाल साहू मामले को लेकर भी अमित शाह को दिखाने पर लिया है।
पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने सोमवार रात इस संबंध में सोशल मीडिया के माध्यम से बड़ी बात ही है। उन्होंने एक्स के माध्यम से कहा कि आज भी गृहमंत्री अमित शाह ने स्व. कन्हैयालाल साहू के परिवार को न्याय दिलाने के संबंध में एक शब्द भी नहीं बोला। यह दिखाता है कि भाजपा स्व. कन्हैयालाल के केस को लेकर बिल्कुल भी गंभीर नहीं है।
अमित शाह ने कहा कि राइजिंग राजस्थान के माध्यम से 7 लाख करोड़ रुपए का निवेश जमीन पर उतर चुका है। ऐसा लगता है कि किसी अधिकारी या राजस्थान की भाजपा सरकार ने उनको गलत ब्रीफ कर भाषण में कहलवा दिया क्योंकि प्रदेश की जनता और व्यापारी वर्ग तलाश रहे हैं कि 7 लाख करोड़ के एमओयू कहां जमीन पर उतरे हैं। राज्य सरकार को कम से कम गृहमंत्री के दावे को पुख्ता करने के लिए इनकी सूची सार्वजनिक कर देनी चाहिए।
राज्य सरकार ने 35 लाख करोड़ रुपए के एमओयू की जानकारी नहीं दी
कांग्रेस पार्टी तो चाहती है कि 35 लाख करोड़ रुपए का पूरा निवेश ही प्रदेश में आए जिससे युवाओं को रोजगार मिले और प्रदेश को राजस्व मिले। परन्तु विडंबना ये है कि विधानसभा में लगाए गए सवाल, आरटीआई से मांगी गई जानकारी आदि में भी राज्य सरकार ने किए गए 35 लाख करोड़ रुपए के एमओयू की जानकारी नहीं दी है। यदि यह इवेंट इतना सफल रहा है तो जानकारी क्यों छिपाई जा रही है? यदि राज्य सरकार एमओयू सार्वजनिक कर देती है तो इनका एक पब्लिक ऑडिट जनता स्वयं ही कर सरकार को फीडबैक देती रहेगी कि कितने एमओयू जमीन पर उतरे हैं।
PC:aajtak
अपडेट खबरों के लिए हमारावॉट्सएप चैनलफोलो करें
You may also like
फेंग लियुआन ने प्रदर्शनी में भाग लिया
क्या रोहित और विराट अगला विश्व कप खेलेंगे? गौतम गंभीर के जवाब से उठे सवाल
AFG vs BAN 3rd ODI: अफगानिस्तान ने टॉस जीतकर चुनी बल्लेबाज़ी, यहां देखें दोनों टीमों की प्लेइंग XI
गोलू गुप्ता की वापसी, श्वेता त्रिपाठी ने शुरू की 'मिर्जापुर' फिल्म की शूटिंग
भृंगराज : बालों से लेकर लिवर तक, स्वास्थ्य के लिए चमत्कारिक औषधि