इंटरनेट डेस्क। पहलगाम अटैक पर बॉलीवुड के दबंग और सब के चहेते भाई जान यानी सलमान खान का बयान भी अब आ गया है। वैसे तो देश भर के लोगसोशल मीडिया में इस आतंकवादी हमले पर लोग संवेदनाएं व्यक्त कर रहे हैं और आतंकवादियों के खिलाफ गुस्सा जाहिर कर रहे हैं। कुछ इसी तरह की प्रतिक्रिया बॉलीवुड से भी सामने आ रही है शाहरुख खान के बाद अब सलमान खान ने भी इस हमले की कड़ी निंदा करते हुए कहा है कि कश्मीर जो धरती पर जन्नत था अब नर्क बनता जा रहा है।
सोशल मीडिया पोस्ट जाते दुखसलमान खान ने सोशल मीडिया की मदद लेते हुए अपना दुख जाहिर किया और कहा कि बेगुनाहों को निशाना बनाया जा रहा है। उन्होंने कहा कि मेरा दिल बहुत दुखी है क्योंकि बेगुनाह लोगों को की जान गई है। उन्होंने कहा कि किसी एक बेगुनाह को मारना पूरे कायनात को मारने के जैसा है। बता दे की बॉलीवुड के भाई जान हमेशा अपनी प्रतिक्रिया देने के लिए जाने जाते रहे हैं। इस हमले की भी सलमान खान ने कड़े शब्दों में आलोचना कर यह दिखा दिया है कि वह पक्के भारतीय हैं।
कश्मीर जाने की अपील...बता दे की बॉलीवुड अभिनेता की चर्चित फिल्म बजरंगी भाईजान की शूटिंग कश्मीर में हुई थी। शूटिंग के दौरान वह वहां की वादियों से इतने प्रभावित हुए थे कि उन्होंने कहा था कि कश्मीर दुनिया की सबसे खूबसूरत जगह और हर एक इंसान को अपनी जिंदगी में एक न एक बार कश्मीर जरूर जाना चाहिए। जाहिर सी बात है किस तरह के हमले से सलमान खान का दिल टूटा है।
PC:bangaloremirror
You may also like
उज्जैनः कलेक्टर-एसपी पंचक्रोशी श्रद्धालुओं से मिलने रात्रि में मोटरसाइकिल से निकले
मप्रः स्मार्ट नेट मीटर टेस्टिंग शुल्क हुआ कम
उपभोक्ताओं को निर्धारित समय सीमा में उपलब्ध कराएं नए कनेक्शन : एमडी सिंघल
“स्मार्ट इरिगेशन इनोवेशन” को विभागीय कार्ययोजना में शामिल करें : मंत्री सिलावट
राजगढ़ःपेयजल लाइन का वाॅल्व तोड़कर खेत में सिंचाई करने वाले आरोपित पर केस दर्ज