इंटरनेट डेस्क। के पश्चिम सहित कई इलाकों में लोगों को भीषण गर्मी का कहर झेलना पड़ रहा है। श्रीगंगानगर में तापमान सामान्य से 5.1 डिग्री बढक़र 47.6 डिग्री तक जा पहुंच चुका है। अभी प्रदेश के कई क्षेत्रों में लोगों को भीषण गर्मी का कहर झेलना पड़ेगा। हालांकि मौसम विभाग की ओर से प्रदेश के कई संभागों में 25 मई तक मेघगर्जन, आंधी के साथ हल्की बारिश होने की भी संभावना भी जताई है।
मौसम विभाग की ओर से प्रदेश के बीकानेर, जोधपुर संभाग के क्षेत्रों में भीषण गर्मी का अलर्ट जारी किया गया है। यहां पर आगामी तीन दिन हीटवेव व तीव्र हीटवेव का दौर जारी रहने की संभावना है। इन क्षेत्रों में कहीं-कहीं अधिकतम तापमान 46-48 डिग्री तक पहुंचने की संभावना है। 24 मई तक बीकानेर, जोधपुर और शेखावाटी क्षेत्र के कुछ भागों में अधिकतम तापमान 45 से 48 डिग्री तक पहुंच सकता है। पूर्वी राजस्थान में आज से और पश्चिमी राज में कल से मेघगर्जन, आंधी और हल्की बारिश होने की संभावना है।
प्रदेश के कई संभागों में हुई है बारिश
मौसम विभाग के अनुसार, गुरुवार को उदयपुर, जयपुर और भरतपुर संभाग में हल्की वर्षा देखने का मिली है। सर्वाधिक बारिश अरनोद (प्रतापगढ़) में 23 मिमी रिकॉर्ड हुई है। वहीं श्रीगंगानगर में ताममान 47.6, बीकानेर में 46.6, चूरू में 46.1, जैसलमेर में 46 और पिलानी में 45.3 डिग्री रिकॉर्ड किया गया है। प्रदेश के लोगों को अभी भीषण गर्मी से बचने के लिए सतर्क रहना होगा। लोगों को दिन के समय बेवजह घर से बाहर निकलने से बचना होगा।
PC:patrika
अपडेट खबरों के लिए हमाराफोलो करें
You may also like
ITR 2024 भरने की सोच रहे हैं? नए नियम, सही फॉर्म चुनने का तरीका और ज़रूरी कागजात – सब कुछ समझें, टेंशन फ्री रहें!
Kota Coaching Crisis: कोटा में क्यों नहीं थम रहा छात्रों की आत्महत्याओं का सिलसिला ? बच्चों को भेजने से पहले जानें वहां की हकीकत
उत्तर कोरिया के तानाशाह Kim Jong को अब इस बात के लिए आया गुस्सा, उठा लिया है ये बड़ा कदम
PPS Transfer: यूपी में फिर हुए अफसरों के तबादले, 27 पुलिस उपाधीक्षक इधर से उधर, मुख्यालय से PTS तक लिस्ट
महायुति गठबंधन मजबूती से लड़ेगा नगर पालिका चुनाव, विभाग को लेकर दवाब नहीं : छगन भुजबल