इंटरनेट डेस्क। बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन भारत-पाकिस्तान के बीच हुए युद्धविराम के बाद सोशल मीडिया पर किए गए एक पोस्ट के बाद चर्चा में आ गए हैं। उन्होंने इस पोस्ट के माध्यम से भारतीय सुरक्षा बलों द्वारा किए गए ऑपरेशन सिंदूर की तारीफ की है।
अपने शानदार अभिनय के दम पर बॉलीवुड में अपनी बादशाहत साबित कर चुके अमिताभ बच्चन ने एक्स पर पोस्ट किया कि छुट्टियां मानते हुए, उस राक्षस ने, निर्दोष पति-पत्नी को बाहर खींच कर, पति को नग्न कर, उसके धर्म की पूर्ति करने के बाद, उसे जब गोली मारने लगा, तो पत्नी ने, घुटने पे गिर कर, रो रो अनुरोध करने के बाद भी, की उसके पति को न मारो, उसके पति को उस बुजदिल राक्षस ने बेहद बेरहमी से, गोली मार कर, पत्नी को विधवा बना दिया!
जब पत्नी ने कहा कि मुझे भी मार दो! तो राक्षस ने कहा कि नहीं !तू जाके, " …. " को बता “ ! बेटी की, मन:स्थिति पर, पूज्य बाबूजी की एक कविता की पंक्ति याद आयी। मानो, वो बेटी " …. “ के पास गई, और कहाकि है चिता की राख कर में, माँगती सिंदूर दुनिया .. (बाबूजी की पंक्ति) तो “ …. “ ने दे दिया सिंदूर !!! OPERATION SINDOOR !!!जय हिन्द, जय हिन्द की सेना। तू ना थमें गा कभी, तू न मुड़ेगा कभी, तू न झुकेगा कभी कर शपथ, कर शपथ, कर शपथ! अग्नि पाथ! अग्नि पाथ ! अग्नि पाथ !
PC:livehindustan
अपडेट खबरों के लिए हमाराफोलो करें
You may also like
सोमवार और शुभ योग का मेल इन राशियों की दौड़ेगी सफलता की रेल
नर्सें स्वास्थ्य सेवा प्रणाली की रीढ़, निस्वार्थ सेवा समाज के लिए प्रेरणादायी: मंजू
राजगढ़ः अपचारी बालक ने महिला के झोले से चोरी किए 50 हजार रुपए लौटाए
विश्वविद्यालय परिसर में मियावाकी विधि से जैव विविधता युक्त घने जंगल का निर्माण किया जाएगा: कुलपति
गोविंदपुरा क्षेत्र में केंद्रीय संस्कृत विश्वविद्यालय के पास बनेगा स्वीमिंग पूल और ऑडिटोरियम : राज्यमंत्री कृष्णा गौर