इंटरनेट डेस्क। देश में छोटे बच्चों के साथ अपराध के बढ़ते मामले परेशान करने वाले हैं। ऐसा ही एक मानवता को शर्मसार करने वाला मामला माया नगरी मुंबई से सामने आया है। यहां एक 55 साल के व्यक्ति पर 4 साल की बच्ची के साथ यौन शोषण करने का मामला सामने आया है। पुलिस में दर्ज की गई FIR के अनुसार आरोपी व्यक्ति पीड़िता के घर के बगल में ही रहता था और अक्सर उससे बातचीत किया करता था। इस दुष्कर्म को करने के बाद आरोपी ने बच्ची को जान से मारने की धमकी तक दे डाली लेकिन बाद में बच्ची ने हिम्मत दिखाते हुए अपने परिवार के लोगों को सारी सच्चाई बता दी।
ठंडा पानी पिलाने का दिया लालचपीड़िता ने अपने माता-पिता को बताया कि गर्मी में उसे बहुत तेज प्यास लग रही थी और तभी पड़ोस वाले अंकल ने उसे कहा कि वह उसे फ्रिज का ठंडा पानी पिलायेगा। ठंडे पानी के लालच में बच्ची आरोपी के साथ चली गई और जहां उसने उसके साथ गलत हरकतें करनी शुरू कर दी। विनीता और परिजनों द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया है।
परिजनों को ऐसे हुआ शकआरोपी की धमकी के बाद पीड़िता ने अपने घर वालों को तुरंत कुछ भी नहीं बताया और डरी सहमी रहने लगी। व्यवहार में आए बदलाव को देखकर परिवार वालों को शक हुआ और जब मां ने प्यार से बच्ची से पूछताछ की तो उसने सारी सच्चाई सामने रख दी। इसके बाद गुस्से में आकर परिवार वालों ने तुरंत थाने जाकर आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर दिया।
PC : BBC
You may also like
दोस्त ने पहले पत्नी हड़पी अब जमीन पर नजर, जान बचाने की गुहार लगाते थाने पहुंचा पति ι
सैफ अली खान पर चाकू से हमला: पुलिस जांच में तेजी
किराये के होटल में चल रहा था जिस्मफरोशी का धंधा.. पुलिस ने मारा छापा तो… ι
बरात आ चुकी थी, सजा था मंडप, फेरों से पहले पहुंची पुलिस और मच गई खलबली ι
मायके के बहाने ले गया अपने घर, फिर अपने दोस्त के साथ मिलकर 15 दिनों तक करता रहा मासूम बहु का रेप, हैवान ससुर को सोते देख लड़की ने… ι