इंटरनेट डेस्क। राजस्थान के पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने केन्द्र की नरेन्द्र मोदी सरकार और अन्य राज्य सरकारों से जम्मू कश्मीर के पहलगाम में आतंकी हमले में जान गंवाने वाले लोगों के परिजनों को आर्थिक सहायता देने की मांग की है। अशोक गहलोत ने इसी प्रकार की मांग प्रदेश की भजनलाल सरकार से भी नीरज उधवानी के परिजनों के लिए की है। अशोक गहलोत ने इस संबंध में सोशल मीडिया के माध्यम से बड़ी बात कही है।
उन्होंने एक्स के माध्यम से कहा कि हमारी सरकार के समय उदयपुर में आतंकी वारदात में कन्हैयालाल साहू की हत्या की गई थी। इस वारदात के पीडि़त परिवार को संबल देने के लिए हमारी सरकार ने 50 लाख रुपए मुआवजा एवं उनके दोनों बेटों को सरकारी नौकरी दी थी।
मेरी राज्य सरकार से मांग है कि जम्मू कश्मीर के पहलगाम में आतंकी हमले में जान गंवाने वाले जयपुर के नीरज उधवानी के परिजनों को कम से कम इसी प्रकार का पैकेज दिया जाए, जिससे उन पर आश्रित उनकी पत्नी को संबल मिल सके। केन्द्र सरकार तथा दूसरी राज्य सरकारों को भी पीडि़त परिवारों के लिए ऐसी पहल करनी चाहिए।
PC:livelaw
अपडेट खबरों के लिए हमाराफोलो करें
You may also like
कनाडा की सबसे बड़ी बहुपत्नीवादी परिवार की कहानी: 150 बच्चे और 27 पत्नियाँ
सिंगापुर में भारतीय व्यक्ति को बैंक गलती से मिली राशि के लिए जेल
एकता और विचारों से भाजपा के दुष्प्रचार का मुकाबला करें: तेजस्वी यादव
अभिनेता अजित कुमार परिवार के साथ सीएसके और हैदराबाद का मैच देखने चेपॉक पहुंचे
हार का कारण गिनाते-गिनाते बता गए सीएसके का फ्यूचर हीरो! एमएस धोनी ने इस खिलाड़ी की खूब की तारीफ