इंटरनेट डेस्क। राजस्थान की राजधानी जयपुर में स्कूलों को बम से उड़ाने की धमकियों का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है। यहां पर आज फिर से दो स्कलों को बम से उठाने की धमकी मिली है। खबरों के अनुसार, आज राजधानी के मानसरोवर स्थित स्प्रिंगफील्ड और शिवदासपुरा स्थित एक निजी स्कूल को ईमेल के जरिए धमकी दी गई है।
स्कूल प्रशासन की सूचना पर बम निरोधक दस्ता, डॉग स्क्वॉड सहित पुलिस मौके पर पहुंची चुकी है। टीमों की ओर से स्कूलों में सर्च ऑपरेशन शुरू किया गया है। विद्याथिर्यों को अध्यापकों को घर भेजकर स्कूल खाली करवा लिए गए हैं।
खबरों के अनुसार, स्प्रिंगफील्ड स्कूल को आज सुबह 5:14 बजे बम से उड़ाने की धमकी का ईमेल भेजा गया था। इसके माध्यम से कहा गया है कि स्कूल में बम रखा गया है, जल्द ही फट जाएगा। सभी को दोपहर 2:30 बजे से पहले सुरक्षित जगह पर चले जाना चाहिए।
जयपुर में पहले भी कई बार मिल चुकी हैं धमकियां
आपको बता दें कि इससे पहले 20 अगस्त को द पैलेस और एसएमएस स्कूल को भी ईमेल के माध्यम से बम से उड़ाने की धमकी दी गई थी। हालांकि इन स्कूलों में सर्च ऑपरेशन में कुछ भी नहीं मिला था। आपको बता दें कि जयपुर सवाई मानसिंह स्टेडियम को भी बम से उठाने की कई धमकियां मिल चुकी हैं। वहीं प्रदेश के अन्य स्थानों पर बम से उठाने की धमकियां मिल चुकी हैं। हालांकि यहां पर जांच के बाद कुछ भी नहीं मिला था। धमकियों के कारण प्रशासन को बड़ी परेशािनयों का सामना करना पड़ता है।
PC:news18
You may also like
Birthday Special: अक्षय कुमार को नहीं आती थी एक्टिंग, पहले फिल्म के लिए मिले केवल 5001, जानें ये रोचक बातें
300 पार शुगर` को भी खत्म कर देगा ये हरा पत्ता? खाना नहीं है बस 15 दिनों तक करें ये काम
नेपाल में प्रदर्शनकारियों ने प्रधानमंत्री और राष्ट्रपति के घर को जलाया, भारी हिंसा, केपी शर्मा ओली भागेंगे या जलता रहेगा देश?
IND vs UAE Match Prediction, Asia Cup 2025: भारत बनाम यूएई! यहां देखें संभावित XI, पिच रिपोर्ट और लाइव स्ट्रीमिंग से जुड़ी सभी जानकारी
कौन हैं कावेरी कपूर? जानें, 'मासूम 2' में उनके पिता के साथ काम करने का अनुभव!