जयपुर। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी एक बार फिर से बड़ी सौगात देने जा राजस्थान आ रहे हैं। इस बात की जानकारी खुद मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने दी है। पीएम मोदी का 25 सितम्बर को बांसवाड़ा दौरा प्रस्तावित है।
पीएम मोदी के दौरे की तैयारियों को लेकर सीएम भजनलाल शर्मा ने गुरुवार को सीएम कार्यालय में उच्चस्तरीय समीक्षा बैठक की अध्यक्षता कर हुए कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी 25 सितम्बर को पंडित दीनदयाल उपाध्याय जयंती के अवसर पर केन्द्र व राज्य सरकार की लगभग 1 लाख 21 हजार करोड़ रुपए से अधिक की विभिन्न परियोजनाओं की बांसवाड़ा से सौगात देने जा रहे हैं।
इस दौरान प्रधानमंत्री माही-बांसवाड़ा परमाणु ऊर्जा संयत्र का शिलान्यास करेंगे, जो प्रदेश को ऊर्जा के क्षेत्र में अग्रणी बनाने में ऐतिहासिक कदम साबित होगा। सीएम कहा कि कार्यक्रम में मोदी राजस्थान सहित कई राज्यों की स्वच्छ ऊर्जा परियोजनाएं भी देशवासियों को समर्पित करेंगे। सीएम ने बैठक के दौरान अधिकारियों को पूर्ण समन्वय स्थापित करते हुए संबंधित सभी आवश्यक व्यवस्थाओं को समय पर पूरा करने के निर्देश दिए। संबंधित विभाग अपनी तय जिम्मेदारियों के अनुसार काम कर कार्यक्रम का सफल आयोजन सुनिश्चित करें।
पीएम मोदी उनका भी करेंगे शुभारंम
मुख्यमंत्री भजनलाल ने इस दौरान कहा कि कार्यक्रम के दौरान प्रधानमंत्री मोदी बीकानेर-दिल्ली कैन्ट वन्दे भारत एक्सप्रेस, जोधपुर-दिल्ली कैन्ट वन्दे भारत एक्सप्रेस एवं उदयपुर सिटी-चण्डीगढ़ एक्सप्रेस का हरी झंडी दिखाकर शुभारम्भ करेंगे। इस कड़ी में बीकानेर, जोधपुर एवं उदयपुर रेलवे स्टेशन पर रेलवे के अधिकारियों के साथ समन्वय स्थापित कर कार्यक्रमों की तैयारियां पूर्ण की जाए। उन्होंने पीएम कुसुम योजना के लाभार्थियों एवं प्रधानमंत्री के मध्य संवाद कार्यक्रम के लिए भी ऊर्जा विभाग के अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश प्रदान किए।
PC:moneycontrol,dipr.rajasthan
अपडेट खबरों के लिए हमारावॉट्सएप चैनलफोलो करें
You may also like
Asia Cup 2025- पाकिस्तान ने UAE को हराकर बनाई सुपर-4 में जगह, जानिए मैच का हाल
उदयपुर-असारवा प्रस्तावित वंदे भारत ट्रेन को सूरत तक बढ़ाने की मांग, सांसद डॉ. रावत ने रेल मंत्री को लिखा पत्र
ईंट-सीमेंट ढोने से मेडिकल कॉलेज पहुंचने तक, शुभम ने किसी चीज़ को अपने सपने के रास्ते में आने नहीं दिया
रेहड़ी-पटरी वालों के लिए खुशखबरी! पीएम स्वनिधि योजना की समय सीमा बढ़ी, अब 2030 तक मिलेगा लाभ
राजस्थान पुलिस को मिली नई ताकत! 76 RPS अधिकारी सेवा में हुए शामिल, पुलिस अकादमी में पासिंग आउट परेड संपन्न