अगली ख़बर
Newszop

Rajasthan: भजनलाल सरकार ने 34 आईपीएस अधिकारियों के लिए तबादले, सचिन मित्तल बने जयपुर पुलिस कमिश्नर

Send Push

इंटरनेट डेस्क। राजस्थान की भजनलाल सरकार ने बुधवार को 34 आईपीएस अधिकारियों के ट्रांसफर कर दिए। कार्मिक विभाग की ओर जारी की गई ट्रांसफर पोस्टिंग की लिस्ट में जयपुर को नया पुलिस कमिश्नर भी मिल गया। बता दें कि 1996 बैच के आईपीएस अधिकारी सचिन मित्तल का जयपुर का नया पुलिस कमिश्नर बनाया गया है।

आईपीएस अधिकारी सचिन मित्तल को जयपुर पुलिस कमिश्नर की जिम्मेदारी सौंपी गई है वह 1996 बैच के आईपीएस अधिकारी हैं और इनके पास बीई व एमटेक की डिग्री है। हाल ही तक वे अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक (पर्सनल/कार्मिक) के पद पर तैनात थे।

सचिन मित्तल ने एडीजी साइबर क्राइम के रूप में अपने कार्यकाल में साइबर अपराधियों के खिलाफ कई बड़ी मुहिम चलाई, जिससे साइबर अपराध पर काबू पाया गया। इसके अलावा, मित्तल पुलिस भर्ती और पदोन्नति बोर्ड के एडीजी भी रह चुके हैं।

pc- hindustan

न्यूजपॉईंट पसंद? अब ऐप डाउनलोड करें