Joke 1:
टीचर: तुम तो पढाई में बहुत कमजोर हो
मैं तुम्हारी उम्र में गणित के इससे भी कठिन सवाल हल कर
लेता था।
चप्पू: आपको अच्छे टीचर मिल गए होंगे सर,
सबकी किस्मत इतनी अच्छी नहीं होती।
Joke 2:
टीचर – ऑनलाइन क्लास के बाद
कोई डाउट हो तो पूछ लो ?
बच्चा – जो कंधे पर पोंछा रखकर
बीच में चाय देने आए थे.
वो आपके पति हैं क्या…?
Joke 3:
इंस की टीचर क्लास में पढ़ा रही थी,
टीचर ने पप्पू से कहा – तू बता जिन्दा रहने के लिए क्या
क्या चीजें जरुरी हैं
पप्पू – नहीं पता मैडम
टीचर – अरे जो आता है वही बता
पप्पू – जिन्दा रहने के लिए तेरी कसम
एक मुलाकात जरुरी है सनम
Joke 4:
सोनू LKG में पढ़ता था.
एक बार लगातार 4 दिनों से स्कूल में देर से आने पर मैडम ने
कहा – “तुम इतना लेट स्कूल क्यों आते हो ?”
सोनू –“मैडम, आप मेरी इतनी चिंता मत
किया करें … बच्चे गलत समझते हैं !”
Joke 5:
टीचर गोलू से – पांच में से पांच घटाने पर
कितने बचेंगे ??
गोलू – पता नहीं मैडम
टीचर- अगर तेरे पास 5 भटुरे है, और
मैं 5 भटुरे तुझसे ले लूँ तो तेरे पास क्या
बचेगा ??
गोलू- छोले ।
You may also like
कल का मौसम 2 अगस्त 2025: बिहार, दिल्ली, राजस्थान से लेकर मध्य प्रदेश तक बारिश बढ़ाएगी मुश्किलें, जानिए अपने शहरों का हाल
सलमान खान की हीरोइन बनी थी 17 साल की लड़की, अब छोटी- सी ड्रेस पहन ढा रही कयामत, सई का ग्लैमर देख फिसला सबका दिल
job news 2025: आरवीएनएल में निकली हैं इन पदों पर भर्ती, आप भी कर दें इस तारीख तक आवेदन
Job News: 10277 पदों की भर्ती के लिए शुरू हुई आवेदन प्रक्रिया, ये है अन्तिम तारीख
ENG vs IND: करुण नायर ने जीत लिए करोड़ों दिल, क्रिस वोक्स के चोटिल होने के बाद नहीं भागा चौथा रन