इंटरनेट डेस्क। गर्मियां शुरू हो चुकी हैं और बच्चों के स्कूल के वेकेशन भी, ऐसे में आप भी अगर घूमने जाने की सोच रहे हैं और कही ऐसी जगह को सर्च कर रहे हैं जो आपके लिए काम की साबित हो तो फिर आपको बता देते हैं की आप कहा जा सकते है। आपको आंध्र प्रदेश के बारे में बताने जा रहे हैं। जी हां, इस राज्य में भी ऐसे कई पहाड़ी इलाके हैं जो खूबसूरत और शांत हैं। आप यहां जा सकते हैै।
हॉर्सले हिल्स
हॉर्सले हिल्स आंध्र प्रदेश का सबसे शानदार हिल स्टेशन है और ये चित्तूर जिले में स्थित है। इस हिल स्टेशन को आंध्र का ऊटी भी कहा जाता है। यहां के घने जंगल आपको पसंद आएंगे। आप यहां की खूबसूरती के कायल हो जाएंगे। यहां घूमने आने वाले लोगों को ट्रैकिंग के अलावा नेचर वॉक का भी बढ़ियां अनुभव मिलेगा।
अराकू वैली
इसके अलावा आप विशाखापट्टनम जिले में स्थित अराकू वैली भी जा सकते हैं, यह एक फेमस हिल स्टेशन है। ये समुद्र तल से लगभग 3,200 फीट की ऊंचाई पर स्थित है। यह अपने कॉफी बागानों, आदिवासी संस्कृति और हरियाली के जाना जाता है।
pc- suryatara.com
You may also like
द बोल्ड एंड द ब्यूटीफुल का नया एपिसोड: स्टेफी की सच्चाई और लियाम का नया मोड़
जनरल हॉस्पिटल के नए एपिसोड में बढ़ी ड्रामा की तीव्रता
Vihaan Samat और Radhikka Madan के बीच डेटिंग की अफवाहें
बिहार के गया शहर का नाम बदला, अब 'गया जी' नाम से जाना जाएगा, नीतीश कैबिनेट का फैसला
नेपाल दौरे पर भारतीय मंत्री भूपेंद्र यादव ने प्रधानमंत्री, विदेश मंत्री सहित अन्य से मुलाकात