इंटरनेट डेस्क। जयपुर के रामगढ़ बांध पर होने वाली कृत्रिम बारिश के लिए नई तारीख सामने आ चुकी है। अब यह बारिश 12 अगस्त को करवाई जाएगी। यह कार्यक्रम कृषि एवं उद्यानिकी विभाग तथा अमरीकी कपनी एक्सल-1 के सहयोग से होगा। बताया जा रहा हैं कि पहले यह प्रक्रिया 31 जुलाई को शुरू होनी थी, लेकिन नागरिक उड्डयन मंत्रालय से 10 हजार फीट की ऊंचाई तक ड्रोन उड़ाने की अनुमति नहीं दी थी।
नहीं मिली अभी भी एनओसी
जानकारी के अनुसार अब भी एनओसी नहीं मिली है। अगर एनओसी मिलती हैं तो कंपनी की ओर से करीब एक पखवाड़े तक रिसर्च की जाएगी, जिसमें बांध क्षेत्र के मौसम, नमी, आर्द्रता बादलों का विश्लेषण किया जाएगा।
पहले होगी ये जांच
जानकारी के अनुसार एक्सल-1 के मौसम वैज्ञानिकों की माने तो अगस्त-सितंबर में बादलों की पर्याप्त उपस्थिति नहीं रही तो कृत्रिम वर्षा संभव नहीं हो सकेगी। वर्षा कराने के लिए भारतीय ड्रोन का ही उपयोग किया जाएगा। वैसे आपको बता दंे कि पहले भी लोगों को जब इस बात का पता लगा था तो उनमें उत्साह देखा गया था और कई लोग कृत्रिम बारिश की तैयारी देखने भी पहुंचे थे।
pc- aaj tak
You may also like
धनबाद के पूर्व डिप्टी मेयर की हत्या में आठ साल से जेल में बंद पूर्व भाजपा विधायक संजीव सिंह को सुप्रीम कोर्ट से जमानत
एसबीआई ने पहली तिमाही में कमाया 19,160 करोड़ रुपए का मुनाफा, ब्याज से आय 41 हजार करोड़ रुपए से अधिक रही
छंग्तू में शुरू हुए 12वें विश्व खेल
लोकसभा की कार्यवाही सोमवार सुबह 11 बजे तक स्थगित हुई
मिथिलांचल की संस्कृति पूरे भारतीय संस्कृति का अनन्य गहना है : गृह मंत्री अमित शाह