इंटरनेट डेस्क। राजस्थान प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा ने बीजेपी सरकार और मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा को आड़े हाथों लिया है। डोटासरा ने अतिवृष्टि से हुई तबाही पर ने सरकार को घेरते हुए कहा कि प्रदेश में 80 लोगों की मौत हो चुकी है, लेकिन मुख्यमंत्री अपनी जिम्मेदारी निभाने की बजाय केवल अपनी कुर्सी बचाने की जुगत में लगे हैं।
मीडिया रिपोटर्स की माने तो उन्होंने कहा कि दिल्ली से लगातार फीडबैक लिया जा रहा है और उनकी कुर्सी जाना तय है। उन्होंने आरोप लगाया कि बीजेपी सरकार ने कांग्रेस सरकार की 5 साल की मेहनत को डेढ़ साल में बर्बाद कर दिया।
गोविंद डोटासरा ने कृषि मंत्री किरोड़ी लाल मीणा पर निशाना साधते हुए कहा कि किसान खाद-बीज के लिए लाठियां खा रहे हैं और मंत्री हेलीकॉप्टर में घूम रहे हैं। मुख्यमंत्री ने मंत्री जवाहर सिंह बेडम और किरोड़ी लाल मीणा को एक साथ हेलीकॉप्टर में बैठा दिया, मानो बकरी और शेर को एक पिंजरे में डाल दिया हो।
pc- hindustan
You may also like
रोजाना ₹100 की बचत से बनाएं धन का ढेर, देखें प्लान!
'वोट चोरी' का आरोप लगाकर नाकामियों को छिपा रहा विपक्ष: रोहन गुप्ता
जम्मू में बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों में आवश्यक सेवाओं को प्राथमिकता पर करें बहाल: मनोज सिन्हा
उत्तर प्रदेश : गंगा में डूबे एक ही परिवार के तीन सगे भाई, सर्च ऑपरेशन जारी
सपा सांसद राजीव राय ने जम्मू भूस्खलन पर जताया दुख, पीड़ितों को राहत देने की मांग