इंटरनेट डेस्क। जयपुर के जामडोली इलाके में रविवार रात को एक युवक विपिन नायक का बेहरमी के साथ मर्डर कर दिया गया। सोमवार को पूरे दिन आगरा रोड पर बवाल मचा। मृतक के परिजनों ने सड़कों पर उतरकर धरना प्रदर्शन किया। इसके बाद पुलिस ने भी उत्तर प्रदेश के योगी आदित्यानाथ की पुलिस की तर्ज पर एक्शन लिया। पुलिस ने हत्या के मुख्य आरोपी असन खान उर्फ शूटर का एनकाउंटर करते हुए उसके पैरों में गोली मारकर उसे दबोच लिया है, अनस को गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती कराया गया है, पुलिस ने इस केस के सभी आरोपियों को दबोच लिया है।
धोखे से किया था मर्डर
खबरोें की माने तो विपिन नायक की अनस खान और उसके साथियों ने रविवार रात को धोखे से अंधेरे में बुलाकर उसे मार डाला था। पुलिस के मुताबिक अनस ने विपिन की सीने में एक के बाद एक 14 वार किए थे, इससे विपिन की मौके पर ही मौत हो गई थी। विपिन की हत्या के बाद पूरे इलाके में बवाल मच गया था जो सोमवार शाम तक जारी रहा। आक्रोशित लोगों ने इलाके की कई दुकानों में जमकर तोड़फोड़ की।
पुलिस क्या कह रही
पुलिस के मुताबिक विपिन हत्याकांड में शामिल सभी सातों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है। विपिन का शव अभी मोर्चरी में रखा हुआ है, अनस ने पुलिस की दबिश के दौरान भागने की कोशिश की, बताया जा रहा है कि इस दौरान उसने पुलिस का रिवॉल्वर भी छीन लिया था, आखिरकार पुलिस ने उसके पैरों में गोली मारकर उसे काबू में किया। अभी उसे जख्मी हालत में अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
pc- aapkarajasthan.com
You may also like
LIC की हिस्सेदारी वाले 10 रुपये के पेनी स्टॉक में तेज़ी, कंपनी ने जानी-मानी इंश्योरेंस कंपनी के साथ की है पार्टनरशिप
वैश्विक प्रभाव वाले चीनी शैली के मुक्त व्यापार बंदरगाह के निर्माण में तेजी लाता हाईनान
31 देशों के सिनोलॉजिस्टों ने चीनी लेखकों के साथ चीनी और विदेशी साहित्य के आदान-प्रदान पर चर्चा की
22 जुलाई, Evening News Headlines: आज शाम तक की सभी ताजा खबरें क्रिकेट जगत से
न बुढ़ापा रुका, न डर… 5 बदमाशों से अकेले भिड़ गईं 75 वर्षीय दादी, वायरल VIDEO ने सोशल मीडिया पर मचाई खलबली