इंटरनेट डेस्क। राजस्थान की अंता विधानसभा सीट पर हो रहे उपचुनाव के लिए भाजपा ने शुक्रवार को उम्मीदवार की घोषणा की और इसके बाद शाम होते होते 40 स्टार प्रचारक भी इस एक सीट के लिए मैदान में उतार दिए। बिहार में हो रहे विधानसभा चुनावों के लिए पार्टी ने राजस्थान से एक भी नेता को स्टार प्रचारक नहीं बनाया था। लेकिन अंता सीट के लिए 40 स्टार प्रचारक मैदान में आ गए है। विधानसभा उपचुनाव को लेकर भारतीय जनता पार्टी ने अपनी पूरी ताकत झोंक दी है।

कौन कौन शामिल हैं
मीडिया रिपोटर्स की माने तो भाजपा ने अपने 40 स्टार प्रचारकों की सूची जारी कर दी, जिनमें मुख्यमंत्री से लेकर केंद्रीय मंत्रियों और वरिष्ठ नेताओं तक के नाम शामिल हैं, पार्टी ने इस सूची के जरिए साफ कर दिया है कि अंता उपचुनाव उसके लिए प्रतिष्ठा की लड़ाई है और संगठन इसे किसी भी कीमत पर जीतना चाहता है। सूची के अनुसार, मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा और प्रदेश अध्यक्ष मदन राठौड़ सबसे आगे रहेंगे, इनके साथ पार्टी के प्रदेश प्रभारी डॉ. राधा मोहन दास अग्रवाल, पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे, केंद्रीय मंत्री भूपेंद्र यादव, गजेंद्र सिंह शेखावत, अर्जुन राम मेघवाल और भागीरथ चौधरी भी प्रचार में उतरेंगे।

इनकों भी मिली जिम्मेदारी
मीडिया रिपोटर्स की माने तो पार्टी ने इसके अलावा उपमुख्यमंत्री दिया कुमारी और प्रेमचंद बेरवा, वरिष्ठ नेता राजेंद्र राठौड़, सतीश पूनिया, सीपी जोशी और अलका सिंह गुर्जर को भी प्रचार के लिए मैदान में उतार दिया हैं, इस सूची में मंत्री किरोड़ी लाल मीणा, सांसद घनश्याम तिवारी, सांसद राजेंद्र गहलोत और पूर्व प्रदेश अध्यक्ष अरुण चतुर्वेदी भी शामिल हैं।
pc- amar ujala,firstindianews.com, india.com
You may also like
FASTag : सरकार ने लागू किया नया टोल नियम, बिना FASTag वाहन चालकों पर भारी जुर्माना
VIDEO: 'बाहर जो नैरेटिव चलता है वो अलग है', शुभमन ने रोहित-विराट के साथ रिश्ते पर तोड़ी चुप्पी
8वें वेतन आयोग पर मोदी सरकार का बड़ा ट्विस्ट? कर्मचारियों की सैलरी में क्या होगा धमाका!
दिवाली मनाने के घर जा रहे 3 लोगों की हादसे में मौत, बरेली में ऐक्सिडेंट के बाद दरवाजा काटकर निकाली बॉडी
Aaj Ka Mesh Rashifal : आर्थिक मामलों में आज आपको सावधानी बरतने की जरूरत