इंटरनेट डेस्क। बिहार के दरभंगा में एक चुनावी रैली के दौरान राहुल गांधी के मंच से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मां पर की गई अमर्यादित टिप्पणी से चारोें और माहौल गर्माया हुआ है। इधर राजस्थान की राजनीति में भूचाल आ गया है। इस मामले में अब बीजेपी कांग्रेस को घेरने का कोई मौका नहीं छोड़ रही है, वहीं, कांग्रेस के नेताओं ने भी इस टिप्पणी की कड़ी निंदा की है। सचिन पायलट ने इस तरह की भाषा के इस्तेमाल को पूरी तरह गलत बताया है।
क्या कहा पायलट ने
मीडिया रिपोटर्स की माने तो सचिन पायलट ने साफ तौर पर कहा, मैं इसकी निंदा और भर्त्सना करता हूँ। कांग्रेस पार्टी का इस घटना से कोई लेना-देना नहीं था, हमारी यात्रा आगे निकल चुकी थी।
पायलट ने जोर देकर कहा, हमारी पार्टी महात्मा गांधी की पार्टी है, और हमने आज तक ऐसी किसी बात का न तो समर्थन किया है और न ही आगे करेंगे। उन्होंने इस बात पर भी जोर दिया कि इस तरह की भाषा का प्रयोग बिल्कुल गलत है और इसे स्वीकार नहीं किया जा सकता।
pc- indianexpress.com
You may also like
क्या लिव-इन सचमुच कुत्तों का कल्चर है? बाबा अनिरुद्धाचार्य का बयान वायरल!
डिजिटल, पारदर्शी और नागरिक-हितैषी की ओर महाराष्ट्र : सीएम देवेंद्र फडणवीस
संघ प्रमुख खुद अपने बयान से पीछे हट गए: सपा नेता रविदास मेहरोत्रा
Xiaomi 15T Pro में मिलेगा Leica कैमरा और 5x ज़ूम, क्या DSLR को देगा टक्कर?
सोनू सूद लॉन्च करेंगे स्टार प्लस का नया शो 'संपूर्णा'