इंटरनेट डेस्क। राजस्थान में मानसून सक्रिय हैं और इसके कारण ही कई हिस्सों में भारी बारिश हो रही है। राज्य के कई जिलों में हाल ही में भारी बारिश हुई। वहीं आज फिर से 17-18 जुलाई को पूर्वी राजस्थान के कुछ भागों में भारी बारिश की गतिविधियों दर्ज होने की संभावना है। मौसम विभाग के अनुसार दक्षिण पश्चिमी बिहार व आसपास के क्षेत्र उत्तर प्रदेश के ऊपर एक सुस्पष्ट कम दबाव का क्षेत्र बना हुआ है, इसके आगामी 2 दिनों में आगे बढ़ने की संभावना है, इसके प्रभाव से 17 जुलाई को कोटा, भरतपुर संभाग में कहीं-कहीं बारिश होने की संभावना है।
यहां हो सकती हैं छिटपुट बारिश
मौसम विभाग की माने तो 18 जुलाई को कोटा, भरतपुर संभाग में कहीं-कहीं भारी व अतिभारी बारिश होने व अजमेर, उदयपुर, जयपुर संभाग के कुछ भागों में मध्यम बारिश व कहीं-कहीं भारी बारिश होने की संभावना है। बीकानेर संभाग में आगामी 2-3 दिन हल्की - मध्यम बारिश होने की संभावना है।
मौसम विभाग का अलर्ट
मौसम विभाग की माने तो येलो अलर्ट जारी किया गया है, 17 जुलाई की देर शाम और 18 जुलाई को कोटा, भरतपुर संभाग में कहीं-कहीं भारी बारिश होने की संभावना है। इस सिस्टम के प्रभाव से जयपुर, अजमेर और उदयपुर संभाग में भी कहीं-कहीं मध्यम से तेज बरसात होने की संभावना है।
pc- ghamasan.com
You may also like
राहुल फाजिलपुरिया की रेकी कर हमलावरों के साथ शेयर की थी लोकेशन, पुलिस पूछताछ में आरोपी का कबूलनामा
पेपर लीक से त्रस्त था राजस्थान, अब एसआईटी दे रही कठोर संदेश: अमित शाह
निकोलस पूरन के जल्दी संन्यास फैसले के लिए, ब्रायन लारा ने वेस्टइंडीज क्रिकेट बोर्ड को लगाई फटकार
Rashifal 18 july 2025: इन राशियों के जातकों के लिए दिन होगा शानदार, आपका कोई भी रूका काम फिर से हो जाएगा शुरू, जाने क्या कहता हैं आपका राशिफल
रणवीर सिंह की फिल्म 'धुरंधर' में पाकिस्तान का झंडा: विवाद क्यों खड़ा हुआ?