इंटरनेट डेस्क। सोशल मीडिया पर आज कल कई तरह के वीडियो सामने आते रहते हैं, इन वीडियो में कई ऐसी चीजें देखने को मिलती हैं जिन्हें देखकर आप हंसी नहीं रोक पाते है। ऐसा ही एक वीडियो सामने आया जिसमें बच्चे की मासूमियत देखकर आपको भी अपना बचपन याद आ जाएगा। वीडियो में एक बच्चा अस्पताल में एडमिट है और जब नर्स उसे इंजेक्शन लगाने आती है, तो वह डर के मारे भागकर बेड के नीचे जाकर दुबक जाता है।
नर्स को देखकर बेड के नीचे छिपा
मीडिया रिपोटर्स की माने तो छोटे बच्चों को इंजेक्शन को देखते ही उनकी रूह कांप जाती है, बच्चों को इंजेक्शन लगाने में बड़ी मुश्किल का सामना करना पड़ता है, खासतौर पर जब बच्चे ज्यादा स्मार्ट हो तो और डॉक्टर नर्स के लिए मुश्किल खड़ी कर देते हैं। ऐसा ही एक वीडियो इन दिनों सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें नर्स एक बच्चे को इंजेक्शन लगाने के लिए ढूंढ रही है, लेकिन बच्चा इंजेक्शन के डर से बेड के नीचे जाकर छिप जाता है, वहां मौजूद दोनों नर्स बच्चे को बेड के नीचे खेलते देख हंसने लगती हैं।
याद आया अपना बचपन
वायरल हो रहे इस वीडियो को सोशल मीडिया प्लेटफार्म एक्स पर शेयर किया गया है। इस वीडियो को अब तक 73 हजार से ज्यादा बार देखा जा चुका है, इस पर बहुत से लोगों के कमेंट भी आ रहे हैं।
pc- abp news
You may also like
Bihar Politics : बहुजन समीकरण पर बसपा की नजर, राजनीति में पकड़ बनाना प्राथमिकता
शेखपुरा डीएम आरिफ अहसन ने प्रशांत भूषण के वोट चोरी के आरोपों को बताया झूठा, दिए प्रमाण
यूट्यूबर सौरभ जोशी को शादी से पहले मिली जानलेवा धमकी, मांगे 5 करोड़!
15 साल बाद भी नहीं दूर हुई अस्पताल की बदहाली, बरामदे में शव रखकर हो रहा पोस्टमार्टम
भोजपुर की शान रहीं सुमित्रा देवी, बिहार की पहली महिला कैबिनेट मंत्री और छह बार विधायक बनने का गौरव