इंटरनेट डेस्क। वैसे तो आज के समय में दहेज का हर कोई विरोध करता हैं, लेकिन लेने वाले लेते भी हैं और देने वाले देते भी है। ऐसे में कई वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल भी होते रहते हैं। ऐसे में एक और वीडियो वायरल हो रहा हैं जो एक शादी का है। हाल ही में इससे जुड़ा एक वीडियो वायरल हुआ, वीडियो में सिर्फ दूल्हे को नहीं, बल्कि उसके पूरे परिवार को दिए जा रहे दहेज का सामान साफ दिखता है।
दहेज देख रह गए दंग
इस क्लिप को देखकर लोग लड़की के परिवार को आलोचना का निशाना बना रहे हैं, क्योंकि वे दहेज के इस खुले प्रदर्शन को गलत मान रहे हैं। सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे एक वीडियो में देखा जा सकता है कि लड़की वालों ने बाकायदा टेंट लगाकर दहेज का सामान सजा रखा है, हर वस्तु के साथ एक बोर्ड लगा है, जिसमें लिखा है कि वह सामान दूल्हे के किस रिश्तेदार के लिए है।
हर किसी को मिला हैं
यह नजारा किसी शादी का कम और फर्नीचर शोरूम का ज्यादा लग रहा है, सास-ससुर और नंद, नंदोई से लेकर सभी रिश्तेदारों के लिए महंगे तोहफे दिए गए हैं, कार, बाइक और कई महंगे आइटम्स तक शामिल हैं, जिन्हें देखकर कोई भी हैरान रह जाएगा। यह वीडियो एक यूजर ने एक्स पर शेयर किया है, कैप्शन में बताया गया है कि दहेज सिर्फ दूल्हे को नहीं, बल्कि उसके पूरे परिवार को दिया गया, जहां कुछ लोग दूल्हे के परिवार को कटघरे में खड़ा कर रहे हैं, वहीं, कई लोग इस दिखावे को समाज में गलत उदाहरण बताकर उसकी आलोचना कर रहे हैं।
You may also like
अनूपपुर: प्रभु यीशु की याद में मनाया गया ईस्टर संडे
अनूपपुर: गंगा संवर्धन में नर्मदा में फैली जलकुंभी की साधु -संत ने उठाया सफाई का बीड़ा
डॉ.अंबेडकर ने दलितों और शोषितों के लिए संविधान बनाया – प्रहलाद पटेल
साहिबगंज के कई होटलों में प्रशासन की छापेमारी
योगी आदित्यनाथ को PM चेहरा घोषित करने की थी तैयारी! अखिलेश यादव ने BJP की बड़ी प्लानिंग का किया खुलासा