इंटरनेट डेस्क। बारिश का मौसम चल रहा हैं और मौसम सुहाना है। आप भी अगर परिवार के साथ कही बाहर जाने का सोच रहे हैं फिर ये खबर आपके लिए है। जी हां इस महीने में आपके परिवार में से किसी का भी जन्मदिन आने वाला हैं तो फिर आप इस बार बाहर परिवार के साथ त्रिशला फार्महाउस को चुन सकते है। यहां आपको कई तरह की सुविधाएं मिलेगी साथ ही आपके खाने पीने से लेकर रहने तक हर चीज का ख्याल रखा जाएगा। इसके साथ ही स्वीमिंग पूल का भी आनंद ले सकते है और जन्मदिन को सेलिब्रेट कर सकते है।

जा सकते हैं आप
बता दें की जयपुर के गोनेर रिंग रोड के पास खिजूरिया ब्राहम्णान में बना ये फार्महाउस ऐसे इवेंट के लिए बहुत ही अच्छी जगह है। इसके साथ ही शहर की भीड़ से दूर है और यहां आपको एक बढ़िया सुविधा भी मिलती है। तो ऐसे में आप लोग त्रिशला फार्महाउस जा सकते है और यहां आराम से एंजोय कर कर सकते है।
कम बजट में मिल जाएगा
आपको त्रिशला फार्महाउस कम ही बजट में उपलब्ध हो जाएगा। यहां आपको कई एक्टिविटीज भी करने का मौका मिलेगा। आप स्वीमिंग पूल का आनंद भी ले सकेंगे,स्पोटर्स का आनंद ले सकते है। ऐसे में आप टैरिफ से जुडी पूरी जानकारी के लिए व्हाट्सएप नंबर 9784461221 पर मैसेज कर के पूरी जानकारी प्राप्त कर सकते हैं।
कैसे पहुंचे
आप राजस्थान के बाहर किसी शहर से हैं और एयरपोर्ट से यहाँ आ रहे हैं तो जानकारी के लिए बता दें कि जयपुर एयरपोर्ट से त्रिशला फार्म हाउस 22 किलोमीटर है। आप टैक्सी से आसानी से यहाँ पहुंच सकते हैं। ट्रेन से जयपुर आ रहे हैं तो रेलवे स्टेशन से त्रिशला फार्म हाउस की दूरी लगभग 28 किलोमीटर है। टेक्सी से आप यहां पहुंच सकते है और इसके साथ ही यह जगह अक्षयपात्र जगतपुरा से 15 किलोमीटर है।
pc- Trishla Farmhouse
You may also like
वृश्चिक राशिफल 24 अगस्त 2025: आज प्यार में मिलेगा बड़ा सरप्राइज!
मप्र के समरदीप सिंह ने 64 सी नेशनल इंटर स्टेट सीनियर एथलेटिक्स चैंपियनशिप में जीता स्वर्ण पदक
पशुचिकित्सा अधिकारियों को गोवंशों के नियमित चिकित्सकीय जांच के निर्देश : महेश कुमार
गाजियाबाद , लोनी एवं मोदी नगर महायोजना 2031 के प्रभावी होने से बढेगी निवेश की संभावनाएंः अतुल वत्स
एक्सपो से बड़ा मार्केट मिलता है : सुबोध उनियाल