इंटरनेट डेस्क। राजस्थान विधानसभा की कार्यवाही के दौरान आज विधानसभा में स्मार्ट मीटर योजना को लेकर जोरदार हंगामा हुआ। प्रश्नकाल में कांग्रेस विधायकों ने इस मुद्दे पर सरकार को घेरते हुए करीब 25 मिनट तक नारेबाजी की। सवाल कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा ने लगाया था, लेकिन उनकी अनुपस्थिति में विधायक रोहित बोहरा ने इसे उठाया।
कांग्रेस ने सदन से किया वॉकआउट
हंगामे के बाद कांग्रेस ने सदन से वॉकआउट कर दिया, मनीष यादव बोले कि यह स्मार्ट मीटर नहीं, बल्कि स्मार्ट लूट है, इस दौरान नेता प्रतिपक्ष टीकाराम जूली ने तंज कसते हुए कहा कि स्मार्ट मीटर ऐसे हैं कि बिजली आने से पहले ही करंट आ जाता है, ऊर्जा मंत्री हीरालाल नागर ने कांग्रेस पर पलटवार करते हुए सदन में कांग्रेस राज में जारी आदेश की प्रति लहराई और कहा कि योजना की शुरुआत पूर्ववर्ती सरकार ने ही की थी।
हालांकि बाद में मीडिया से बात करते हुए ऊर्जा मंत्री हीरालाल नागर ने सभी आरोपों को खारिज किया। उन्होंने कहा कि स्मार्ट मीटर योजना की शुरुआत कांग्रेस सरकार के समय में ही की गई थी, और इसका मकसद राजस्थान की बिजली आपूर्ति प्रणाली को आधुनिक और पारदर्शी बनाना है।
pc-firstindianews.com
You may also like
आटे को कीड़ों` से बचाने के लिए किचन में मौजूद इन चीजों का करें इस्तेमाल
`न` करें नजरअंदाज.` लीवर को सड़ा देती है ये बीमारी आंखों में पीलापन समेत दिखते हैं ये लक्षण`
इस चमत्कारी पानी से कमजोरी होती है कोसों दूर, एक बार ज़रूर पिएं
Petrol Pump पर` तेल डालने वाले इन 5 तरीकों से लगता है चूना आप देखते रह जाते हो जीरो
Stocks to Buy: जीएसटी सुधार से बाजार गदगद, आज Bata India और Emami समेत ये शेयर करा सकते हैं फायदा