इंटरनेट डेस्क। जगदीप धनखड़ के इस्तीफे के बाद अब चुनाव आयोग ने उपराष्ट्रपति के चुनाव की तैयारी शुरू कर दी है। सरकार की और से भी इसको लेकर तैयारी की जा रही है। वैसे कौन उपराष्ट्रपति होगा इसको लेकर भी कयासो का दौर जारी है। चुनाव आयोग ने उपराष्ट्रपति चुनाव का नोटिफिकेशन भी जारी कर दिया है। हालांकि, अब तक केंद्र में सत्ताधारी एनडीए गठबंधन की ओर से उपराष्ट्रपति पद के उम्मीदवार का खुलासा नहीं किया गया है।

इस नेता ने की हैं नड्डा से मुलाकात
मीडिया रिपोटर्स की माने तो इस बीच बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने जेडीयू सांसद और केन्द्रीय मंत्री रामनाथ ठाकुर से मुलाकात करके अटकलों का बाजार गर्म कर दिया है। आइए जानते हैं कि कौन हैं रामनाथ ठाकुर जिनका नाम उपराष्ट्रपति की रेस में लगातार चल रहा है।
कौन हैं रामनाथ ठाकुर?
मीडिया रिपोटर्स की माने तो रामनाथ ठाकुर बिहार के दिग्गज नेता और पूर्व मुख्यमंत्री कर्पूरी ठाकुर के बेटे हैं। वैसे इनका उपराष्ट्रपति बन जाना कोई बड़ी बात नहीं है, क्यों कि बिहार में आने वाले दो से तीन महीनों में विधानसभा चुनाव भी होने है। बता दें रामनाथ ठाकुर 2005 में नीतीश कुमार के नेतृत्व वाली एनडीए सरकार में गन्ना मंत्री बनाए गए थे। रामनाथ ठाकुर 2005 से 2010 तक बिहार सरकार में कैबिनेट मंत्री भी रहे हैं। फिलहाल रामनाथ ठाकुर जेडीयू कोटे से राज्यसभा सांसद हैं। वह वर्तमान में केंद्र सरकार में कृषि एवं किसान कल्याण राज्यमंत्री हैं।

क्यों आ रहा हैं नाम सामने
खबरों की माने तो रामनाथ ठाकुर बिहार से हैं और वहां इस साल विधानसभा चुनाव हैं। जेडीयू और बीजेपी का साथ केंद्र में भी जरूरी है। रामनाथ ठाकुर का नाम देकर एनडीए जेडीयू को साध सकती है। रामनाथ ठाकुर की साफ-सुथरी छवि और सामाजिक न्याय की पृष्ठभूमि है। रामनाथ ठाकुर का विरोध करने में विपक्ष को परेशानी होगी। इसके अलावा रामनाथ ठाकुर अति पिछड़ा वर्ग से आते हैं।
pc- uttranews.com, telegraphindia.com, india today
You may also like
दिमाग ˏ को मिले ठंडक, याददाश्त हो तेज और शरीर बने मजबूत। जानिए एक ऐसा घरेलू नुस्खा जो हर उम्र के लिए फायदेमंद है
उसने मेरा जेंडर चेंज कराया, फिर महीनों तक बनाता रहा संबंध, जब सब खत्म हुआ तो छोड़कर चला गया, रोते-रोते सुनाई पूरी दास्तां
घर ˏ में शराब रखने को लेकर भी तय है लिमिट, देखिये किस राज्य के लोगों को कितनी शराब रखने की है अनुमति
आंध्र प्रदेश में खुदाई में मिली रहस्यमयी तिजोरी का सच
चौहान समाज का संकल्प : मोदी के नेतृत्व में विश्व गुरु बने भारत, दारा सिंह ने दी बधाई