Joke 1:
पापा: बेटा तुम चाहे पास हो या फेल मैं तुम्हें बाइक जरूर दिलाऊंगा।
बेटा: थैंक्स पापा, आप बहुत अच्छे हैं।
पापा: पास हो गए तो कॉलेज जाने के लिए और फेल हो गए तो दूध बेचने के लिए।
Joke 2:
एक आदमी छोटा जूता पहनकर जा रहा था...
चुन्नू: अंकल जी ये जूता कहां से लिया है?
आदमी ने चिढ़ते हुए बोला: पेड़ से तोड़ा है।
चुन्नू: तोडऩा ही था तो दो महीने बाद तोड़ते, कुछ बड़ा तो हो जाता।

Joke 3:
एक सुन्दर लड़की पढाई में कमजोर थी।
हमेशा दोस्तों के साथ मस्ती करती रहती थी।
टीचर-तुम्हारे गणित में इतने कम नम्बर क्यों आए ?
लड़की-आई नहीं थी, ना उस दिन।
टीचर-क्या तुम पेपर वाले दिन आई ही नहीं थी ?
लड़की-नहीं, वो मेरी बगल वाली लड़की नहीं आई थी!
Joke 4:
एक टीचर क्लास में बच्चों को ग्रुप फोटो दिखा रही थीं...
टीचर: बच्चों जब तुम सब बड़े हो जाओगे तो इस फोटो को देखकर कहोगे,
ये रहा राजू जो अमेरिका चला गया,
ये रहा रवि जो अब लंदन में जॉब करता है और
ये रहा नंदू जो यहीं का यहीं रह गया।
ये बात सुनकर नंदू बोला: और ये रहीं हमारी मैडम, जिनका देहांत हो गया.
(नंदू की फिर हुई ढंग से कुटाई)।

Joke 5:
पति बोला- जिन्दगी में एक बात देखी,
मूर्ख आदमियों को पत्नियां बहुत
सुंदर मिलती हैं...
पत्नी : तुम्हें तो मेरी तारीफ़ करने के
सिवाय कोई काम ही नहीं...
बिचारा पति अब तक सोच रहा
होगा ये क्या बोल दिया..
You may also like
Bank Holiday: अगस्त महीने में जाने कितने दिन रहेंगे बैंक बंद, जाने से पहले देख ले कैलेंडर
बेटी ने इस्लाम छोड़ अपनाˈ लिया दूसरा धर्म बौखलाया पिता ले आया पेट्रोल फिर धूं-धूं कर जल उठी लड़की
इतनी स्वास्थ्य योजनाओं के बाद भी क्यों हिल रहा भारतीय परिवारों में चिकित्सा बजट? क्या है समाधान
अमेरिका की ओर से भारत पर 25 प्रतिशत टैरिफ लगाना गलत: प्रमोद तिवारी
बरसात में सेहत का रखवाला 'लिंगुड़ा', बीपी कंट्रोल करने से लेकर वजन घटाने में मददगार