इंटरनेट डेस्क। आपने देखा होगा की कई बार पुलिसवालों और वकीलों के बीच में बहस हो जाती हैं और इसका कारण कई बार ऐसा होता हैं जो किसी मतलब का नहीं होता है। ऐसे में दोनों ही मौका मिलते ही एक दूसरे को कानून का पाठ पढ़ाते हुए थानों, कचहरी, और बीच बाजार नजर आते है। ऐसे में सोशल मीडिया पर आपने भी कई बार पुलिस और वकीलों की झड़प और बहस बाजी देखी होगी। ऐसा ही एक और वीडियो वारयल हो रहा है।
वायरल हो रहा वीडियो
सोशल मीडिया पर एक ऐसा ही वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें ये छोटे वकील साहब यूपी पुलिस के दारोगा साहब को कानून का पाठ पढ़ाते दिख रहे हैं। माहौल हल्का फुल्का गर्म भी है, तो चलिए जानते हैं कि ऐसा क्या हुआ कि दोनों के बीच कानून का पाढ़ पढ़ने की नौबत आ गई।
वकील के साथ की बदतमीजी!
मीडिया रिपोटर्स की माने तो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा वीडियो गाजियाबाद का बताया जा रहा है जहां पर काफी ज्यादा भीड़ लगी हुई है, उसी भीड़ में पुलिस की पूरी फोर्स ड्यूटी करने के लिए तैनात है,इसी दौरान बाजार की भीड़ में दारोगा जी एक वकील साहब को पकड़ लेते हैं और उनसे बगैर कोई बात किए बाइक के पीछे बैठकर उन्हें वहां ले आते हैं जहां पर बड़े अफसर डेरा जमाए खड़े होते हैं। इसके बाद वकील साहब को गुस्सा आ जाता है और वो अपनी जेब से फोन निकाल कर वीडियो बनाना शुरू कर देते हैं। वकील साहब का दारोगा जी पर इल्जाम है कि उन्होंने गलत व्यवहार किया और ऐसे पकड़ कर लाए जैसे वह कोई अपराधी है और किसी की चैन छीन कर भाग रहे हों। इसके बाद वकील साहब सुप्रीम कोर्ट की गाइड लाइन से लेकर मानहानि तक पर आ पहुंचे।
pc- abp news
You may also like
मध्य प्रदेश उपचुनाव में कांग्रेस ने लगाया गड़बड़ी का आरोप, निर्वाचन पदाधिकारी से की शिकायत
विवेक तन्खा ने बुलडोजर पर सुप्रीम कोर्ट के फैसले को ऐतिहासिक बताया, बोले- 'डर की राजनीति पर लगा अंकुश'
जब मैं कार में होता हूं तो किशोर कुमार के गाने सुनता हूं : सिद्धार्थ मल्होत्रा
IPL 2025: गुजरात टाइटंस ने अपने कोचिंग स्टाफ में किया बड़ा बदलाव, पार्थिव पटेल को सौंपी बड़ी जिम्मेदारी
भारत-सऊदी साझेदारी प्रगति पर आधारित और भविष्य पर केंद्रित है: जयशंकर