इंटरनेट डेस्क। राजस्थान के मौसम में बदलाव का दौर जारी है, पश्चिमी विक्षोभ का असर समाप्त हो चुका हैं, इसके चलते गर्मी के स्तर में बढ़ोतरी हो रही है। इसी के साथ लू का प्रकोप भी बढ़ गया है। तापमान में बढ़ोतरी के चलते लोगों का घरों से निकल पाना भी मुश्किल हो रहा है। वहीं मौसम विभाग के अनुसार, आने वाले 25 मई से नौतपा का दौर शुरू होने वाला है, इन समय भयंकर गर्मी का दौर रहेगा।
कैसा रहा प्रदेश का मौसम
मौसम विभाग की रिपोर्ट की माने तो उदयपुर एवं कोटा संभागों में हल्की वर्षा दर्ज की गई तथा शेष संभागों में मौसम शुष्क रहा। इसके अलावा तापमान की बात करें तो राज्य में सर्वाधिक तापमान श्रीगंगानगर व पिलानी में 46.2 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान चूरू में 32.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। मौसम विभाग की फोरकास्ट रिपोर्ट के अनुसार मंगलवार को अजमेर में 42.2 डिग्री, अलवर 44.1 डिग्री, जयपुर में 43.8 डिग्री तापमान रहा।
मौसम विभाग का अलर्ट
मौसम विभाग की माने तो आगामी 4-5 दिन बीकानेर, जोधपुर संभाग व शेखावाटी क्षेत्र के कुछ भागों में हीटवेव का दौर जारी रहेगा। इसके अलावा बीकानेर, जयपुर संभाग में कंहीं-कंहीं रात को भी गर्म हवा दर्ज होने की संभावना है। जोधपुर, बीकानेर संभाग के सीमावर्ती क्षेत्रों में आगामी 3 से 4 दिन तेज सतही धूल भरी हवाएं चलने की संभावना है और बीकानेर संभाग में 21 मई को कंहीं-कंहीं मेघगर्जन के साथ आंधी चल सकती है। मौसम विभाग द्वारा जारी सूचना के अनुसार 20 से 25 जून के बीच राजस्थान में मानसून प्रवेश करने की संभावना है।
pc- downtoearth.org.in
You may also like
यूट्यूबर Jyoti Malhotra ने पाकिस्तान को लेकर स्वीकार कर ली है ये बात
Health Tips- अंजीर सेवन से पुरुषों को मिलते हैं ये फायदे, जान लिजिए इनके बारे में
Duplicate Marksheet- क्या 10वीं या 12वीं की मार्कशीट खो गई हैं, तो ऐसे पाएं डुप्लीकेट मार्कशीट
Education News- HBSE 10वीं-12वीं कंपार्टमेंट परीक्षा के लिए रजिस्ट्रेशन शुरू, जानिए पूरा प्रोसेस
Sexual Health : पहली बार यौन संबंध बनाने की सही उम्र क्या है? जानिए विशेषज्ञों की राय