इंटरनेट डेस्क। एशिया कप 2025 में भारतीय टीम ने जीत का छक्का लगा दिया है। भारतीय टीम ने ग्रुप चरण के तीनों मैच और सुपर चार में भी जीत की हैट्रिक लगाई। हालांकि सुपर चार के अन्तिम मैच में भारत को सुपर ओवर में जीत मिली है। मैच में श्रीलंका के बल्लेबाज पथुम निसांका ने 58 गेंदों में 7 चौकों और 6 छक्कों के दम पर 107 रन की शतकीय पारी खेली। एशिया कप 2025 में पहली बार हारी हुई टीम के खिलाड़ी को मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार दिया गया।
भारतीय टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए पांच विकेट गंवाकर 202 रन बनाए। भारत की ओर से अभिषेक शर्मा ने 63, तिलक वर्मा ने 49 और संजू सैमसन ने 39 रन का योगदान दिया। जवाब में सलामी बल्लेबाज पथुम निसांका की शतकीय पारी के दम पर श्रीलंकाई टीम ने भी निर्धारित 20 ओवर में पांच विकेट के नुकसान पर 202 रन बना दिए।
सुपर ओवर से निकला नतीजा
इसके बाद हुए सुपर ओवर में श्रीलंका ने भारत को केवल तीन रन का लक्ष्य दिया। भारतीय तेज गेंदबाज अर्शदीप सिंह ने शानदार गेंदबाजी करते हुए केवल दो रन ही दिए। इस ओवर में दो विकेट भी हासिल किए। इसके बाद कप्तान सूर्याकुमार यादव ने वानिंदु हसरंगा की पहली गेंद पर तीन रन दौड़कर भारत को आसान जीत दिला दी।
pc- espncricinfo.com
You may also like
बहुत कम लोग जानते हैं कि महिलाएं` भी कर सकती हैं हनुमान जी की पूजा बस इन नियमों का पालन ज़रूरी है
क्या बियर पीने से पथरी बाहर` निकल` जाती है? जाने विशेषज्ञ इस बारे में क्या कहते हैं
भारत के शीर्ष वकील: कानूनी क्षेत्र के दिग्गजों की कहानी
AAP नेता सौरभ भारद्वाज ने रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव की सराहना की
वर्दी थी और I-Card भी… इटावा में पकड़ा गया नकली लोको पायलट, दो साल से रेलवे को ऐसे लगा रहा था चूना