इंटरनेट डेस्क। राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा के एक महीने में तीसरी बार दिल्ली के दौरे को लेकर कांग्रेस नेता और प्रदेशाध्यक्ष डोटासरा ने निशाना साधा था और पूछा था की दिल्ली में रखा क्या हैं और क्यों बार बार दिल्ली जाते है। दिल्ली वाले तो खुद विदेश में रहते है। ऐसे में मंत्री झाबर सिंह खर्रा ने जवाब दिया है, शहरी विकास मंत्री खर्रा ने कहा कि मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा का दिल्ली दौरा केवल शिष्टाचार भर नहीं है, बल्कि राजस्थान की विकास योजनाओं की दिशा को आगे बढ़ाने वाला है।
क्या बोले खर्रा
मीडिया रिपोटर्स की माने तो झाबर सिंह खर्रा ने गोविंद सिंह डोटासरा के बयान पर पलटवार करते हुए कहा कि मुख्यमंत्री दिल्ली इसलिए जाते हैं, क्योंकि केंद्र सरकार से राजस्थान को मिलने वाले पैकेज और योजनाओं की प्रगति को लेकर विभागीय स्तर पर मंत्रियों से मुलाकात करना जरूरी होता है।
भजनलाल सरकार में मंत्री खर्रा ने आगे कहा कि मुख्यमंत्री का दिल्ली दौरा राजस्थान की जनता के हित और योजनाओं की मज़बूती के लिए है। ऐसे में कांग्रेस नेताओं का इस पर सवाल उठाना नकारात्मक राजनीति के अलावा कुछ नहीं है।
pc- patrika
You may also like
पलामू में युवक की हत्या के बाद जंगल ले जाकर जला दिया शव, दो आरोपी गिरफ्तार
ऑनलाइन गेमिंग बिल और इसके असर से जुड़ी ये 7 बातें जानना क्यों ज़रूरी है
'मनी गेम' पर प्रतिबंध से जुड़ा विधेयक संसद से पारित
दिल्ली के सातों सांसद बोले- विपक्ष के नकारात्मक रवैये से जनहित के मुद्दों पर संसद में नहीं हो सकी चर्चा
कल्याण सिंह की चौथी पुण्यतिथि पर देश भर के नेताओं ने श्रद्धांजलि अर्पित की