Next Story
Newszop

Saif Ali Khan: पटौदी पैलेस के मालिक सैफ अली खान ने कतर में खरीदा नया घर, हो सकते हैं....

Send Push

इंटरनेट डेस्क। बॉलीवुड के नवाब सैफ अली खान चर्चा में है। उनके पास पटौदी पैलेस है और मुंबई में घर भी है, लेकिन अब उन्होंने नया घर और खरीद लिया है। लेकिन इस बार उन्होंने घर खरीदा हैं सेंट रेजिस मार्सा अरबिया आइलैंड, कतर में। सैफ ने एक प्रेस इवेंट में खुद इस बारे में बताया है।

उन्होंने कतर की खूबसूरती और सेफ्टी की तारीफ भी की है। उन्होंने कहा कि यह उनके परिवार के लिए परफेक्ट डेस्टिनेशन है। सैफ ने कहा, छुट्टी वाले घर या दूसरे घर के बारे में सोचो तो कई चीजें हैं जिनके बारे में मैं सोचता हूं। एक तो यह ज्यादा दूर नहीं है और आसानी से जा सकते हैं और सबसे अच्छी चीज है कि यह सुरक्षित है और यहां काफी अच्छा लगता है।

यहां का जो कन्सेप्ट है आइलैंड में आइलैंड होना वो काफी लग्जरी और खूबसूरत है। उन्होंने कहा, मैं कुछ काम करने वहां गया था और किसी चीज की शूटिंग कर रहा था और मैं फिर प्रॉपर्टी में रहा और देखा कि वां प्राइवेसी और लग्जरी है। इतना ही नहीं फूड भी मेरे टेस्ट के अकॉर्डिंग बनाया गया है। मैं अपने परिवार को यहां लेकर आने के लिए काफी एक्साइटेड हूं।

pc- india tv hindi

Loving Newspoint? Download the app now