इंटरनेट डेस्क। राजस्थान की राजधानी जयपुर में भी दो दिनों से लगातार हो रही बारिश के बाद और आगे दो दिनों के लिए भारी के अलर्ट को देखते हुए जिला कलेक्टर डॉ. जितेंद्र कुमार सोनी ने रविवार को आदेश जारी करते हुए सोमवार, 25 अगस्त और मंगलवार, 26 अगस्त को सभी सरकारी और गैर सरकारी स्कूलों में अवकाश घोषित किया है। आदेश के अनुसार यह अवकाश केवल विद्यार्थियों के लिए लागू रहेगा।
मौसम विभाग की ओर से जारी पूर्वानुमान के अनुसार जयपुर जिले में भारी बारिश की संभावना को देखते हुए रेड अलर्ट घोषित किया गया था। इसी आधार पर मुख्य जिला शिक्षा अधिकारी ने विद्यार्थियों की सुरक्षा और स्वास्थ्य को ध्यान में रखते हुए अवकाश की सिफारिश की थी। इसके बाद अवकाश प्री-प्राइमरी से कक्षा 12वीं तक के विद्यार्थियों के लिए रहेगा।
आदेश के अनुसार विद्यालय का शैक्षणिक और गैर शैक्षणिक स्टाफ नियमानुसार कार्य करेगा। आदेश में यह भी कहा गया है कि यदि किसी आंगनवाड़ी केन्द्र या विद्यालय द्वारा आदेश की अवहेलना की जाती है, तो संबंधित संस्थान के खिलाफ आपदा प्रबंधन अधिनियम-2005 के प्रावधानों के तहत कार्रवाई की जाएगी।
pc- ndtv raj
You may also like
मकड़ी खुद अपने जाल में क्यों नहीं फंसती, सिर्फ कीड़े ही क्योंˈ फंसते हैं? जाने राज इसका
खिलाड़ी के लिए अनुशासन और धैर्य बेहद जरूरी : रोहित शर्मा
ग्रेटर निगम ने मानसरोवर जोन में किए सात अवैध निर्माण सीज
रिम्स के बनने से राजस्थान मेडिकल टूरिज्म और उन्नत चिकित्सा सेवाओं में बन जाएगा अग्रणी
उदयपुर में निजी बस की चपेट में आया मासूम, दर्दनाक मौत