इंटरनेट डेस्क। वक्फ कानून संशोधन बिल को लेकर विरोध शुरू हो गया है। पश्चिम बंगाल के मुर्शिदाबाद में शुक्रवार को वक्फ कानून के खिलाफ प्रदर्शन हिंसा में बदल गया। इस दौरान प्रदर्शनकारियों ने पुलिसकर्मियों पर पथराव किया और कई वाहनों में आग लगा दी। इस हिंसा के बाद में सुरक्षा को बढ़ा दिया गया है। उन्होंने सड़क-रेल यातायात को भी बाधित किया। भीड़ को कंट्रोल करने के दौरान करीब 10 पुलिसकर्मी घायल हो गए।
पुलिस क्या कह रही
मीडिया रिपोटर्स की माने तो बंगाल पुलिस ने एक्स पर बताया कि सुती और शमशेरगंज इलाकों में हालात सामान्य हो गए हैं, पुलिस ने भीड़ को तितर-बितर कर दिया है और नेशनल हाईवे पर यातायात बहाल हो गया है, पुलिस ने कहा कि हिंसा करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई होगी। उपद्रवियों को पकड़ने के लिए छापेमारी चल रही है।
कैसे उग्र हुआ प्रदर्शन?
मीेडिया रिपोटर्स की माने तो एक पुलिस अधिकारी ने न्यूज एजेंसी को बताया कि जुमे की नमाज के बाद कुछ लोग शमशेरगंज में जमा हुए और वक्फ कानून के खिलाफ प्रदर्शन शुरू किया, उन्होंने नेशनल हाईवे -12 को ब्लॉक कर दिया, इसके बाद प्रदर्शन तब हिंसक हो गया, जब कुछ लोगों ने पुलिस की गाड़ी पर पथराव किया, जिससे पुलिस और प्रदर्शनकारियों के बीच झड़प हुई। वहीं इस मामले में असम के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा ने एक्स पर लिखा कि असम में, जहां मुस्लिम आबादी लगभग 40 प्रतिशत है, वक्फ कानून के खिलाफ प्रदर्शन शांतिपूर्ण रहे, वहां पुलिस की पहले से तैयारी थी, इसलिए स्थिति नियंत्रण में रही. उन्होंने कहा कि असम में सभी समुदाय बोहाग बिहू की तैयारी में जुटे हैं।
pc-aaj tak
You may also like
अल्फा मेल बनाम बीटा मेल: जानिए किसके साथ ज़िंदगी बिताना होगा आपके लिए बेहतर
मैदान में गुम हुई गेंद! ईशान किशन को सामने रखी बॉल भी नहीं दिखी, कमिंस को करनी पड़ी मदद; देखें VIDEO
राजस्थान: बिजली के बिल को लगेगा तगड़ा झटका, जानिए बिजली कंपनी करने जा रही है यह तैयारी
महागठबंधन में सीएम पद के कितने दावेदार? गुजरात से लौटे पप्पू यादव ने दिया जवाब, कहा- मैं भी रेस में
'नपुंसक हो गया पति…', बॉडी बनाने के चक्कर में लगाता था ये इंजेक्शन….