इंटरनेट डेस्क। आपने कई वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होते देखें होंगे। कभी ट्रेन का तो कभी मेट्रो का। लेकिन इस बार का वीडियो वायरल हो रहा हैं एक थानेदार साहब का और वो भी गाजियाबाद का। इस वीडियो में एक पुलिस अधिकारी कथित तौर पर एक महिला को उसके पति के खिलाफ झूठा बलात्कार का मामला दर्ज करने की धमकी दे रहा है, यह वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो गया, जिसके बाद लोगों ने कार्रवाई की मांग की है।
क्या है मामला?
यह घटना गाजियाबाद के टीला मोड़ क्षेत्र में स्थित सिकंदरपुर पुलिस चौकी की बताई जा रही है, वायरल वीडियो में पुलिस अधिकारी महिला शिकायतकर्ता के साथ गर्मागर्म बहस करते हुए अपशब्दों का उपयोग कर रहा है, वह कहता है, क्या करवाई करें ये बता, तू क्या करवाई करें. ज्यादा कानूनची बन रही है, इसके बाद वह और आक्रामक होकर कहता है, ज्यादा बोले जा रही है, चूतिया समझ रही है क्या हमें।
सोशल मीडिया पर हो रहा वायरल
अधिकारी यह भी कहता है कि जैसे ही बलात्कार का मामला दर्ज होगा तेरा पति जेल चला जाएगा, चाहे उसने कुछ किया हो या नहीं, महिला कहती है कि ऐसे कैसे जेल चला जाएगा मेडिकल रिपोर्ट भी तो आएगी, इस पर पुलिस अधिकारी कहता है कि जब तक मेडिकल रिपोर्ट आएगी तब तक तेरा पति जेल जा चुका होगा।
pc- theindiadaily.com
You may also like
सिक्किम में एलएसी के निकट सेना ने दिखाई 'आत्मनिर्भर भारत' की ताकत
कांग्रेस के शासनकाल में दर्ज हुआ था नेशनल हेराल्ड का मामला : विष्णु दत्त शर्मा
Bihar Politics: 25 से 30.. फिर से नीतीश! पोस्टर लगाकर क्यों करनी JDU को काउंटर अटैक, जानें
अभिषेक शर्मा को रोक सकती है मुंबई की तेज गेंदबाजी तिकड़ी
बिना जोर लगाएं पेट साफ करें. कब्ज को जड़ से मिटाने वाले कुछ करामाति आर्युवैदिक उपाय‹ ☉