इंटरनेट डेस्क। भाजपा कुछ ही दिनों में अपने नए राष्ट्रीय अध्यक्ष के नाम का ऐलान करने वाली हैं, जानकारों की माने तो भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष के चुनाव की प्रक्रिया 20 अप्रैल के बाद शुरू हो सकती है। इसको लेकर पिछले कुछ दिनों में दिल्ली में बीजेपी के शीर्ष स्तर पर काफी गहमागहमी देखी गई है। बुधवार को नई दिल्ली में पीएम मोदी के आवास पर एक बड़ी बैठक हुई।
हो सकता हैं ऐलान
खबरों की मानें तो इस बैठक में पार्टी के संगठन में बदलाव और नए राष्ट्रीय अध्यक्ष को लेकर भी मंथन हुआ। मीडिया रिपोटर्स की माने तो अभी मुख्य रूप से पांच नामों पर चर्चा चल रही है और हो सकता है कि इस बार कर्नाटक के किसी नेता को पार्टी की कमान सौंप दी जाए। बीजेपी सूत्र ने बताया कि अभी नए राष्ट्रीय अध्यक्ष बनने की रेस में सबसे आगे केंद्रीय मंत्री प्रह्लाद जोशी का नाम चल रहा है।
इनको भी मिल सकती हैं कमान
इनके अलावा 4 और नाम रेस में हैं, भारतीय जनता पार्टी के सूत्रों की मानें तो, प्रह्लाद जोशी को पार्टी का अगला राष्ट्रीय अध्यक्ष बनाए जाने की संभावना है। जोशी वर्तमान में धारवाड़ से सांसद हैं। दूसरे नंबर पर बी.एल. संतोष हैं, अगला नंबर सी.टी. रवि का हैं जो कर्नाटक के प्रभावशाली नेता है। चौथे नंबर पर धर्मेंद्र प्रधान है और पांचाव नंबर भूपेंद्र यादव का माना जा रहा है।
pc- hindustan
You may also like
LSG vs RR: आखिरी ओवर में राजस्थान को 2 रन से हराकर चौथे पायदान पर पहुंची लखनऊ, आखिरी ओवर में 9 रन चाहिए थे, 7 ही बना पाई राजस्थान
(अपडेट) मंदसौर के ग्राम फतेहगढ में दूषित खाना खाने से 181 लोगों की बिगड़ी तबीयत
सागरः दो पक्षों के विवाद, भीड़ ने तोड़फोड़ कर दुकान में आग लगाई
तिरंगा यात्रा में शामिल विद्यार्थियों को कुलपति ने किया सम्मानित
शादी में न बुलाए जाने का ग़म! मामा की बेरुख़ी से आहत युवक ने खा ली कीटनाशक दवा