नई दिल्ली। भारत पर थोपे गए 50 फीसदी टैरिफ की अमेरिका के पूर्व राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार जॉन बोल्टन ने भी आलोचना की है। अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के साथी रह चुके बोल्टन ने कहा है कि यह कदम वॉशिंगटन के लिए घातक साबित होगा। उन्होंने कहा कि भारत पर 50 फीसदी टैरिफ लगाकर ट्रंप ने दोनों देशों के दशकों पुराने रणनीतिक संबंधों को कमजोर कर दिया है। इतना ही नहीं बोल्टन ने तो यहां तक कह दिया कि इस कदम से भारत की रूस और चीन के साथ करीबी बढ़ेगी। उन्होंने भारत पर इतना अधिक टैरिफ लगाने से वॉशिंगटन के लिए सबसे बुरे नतीजे सामने आएंगे।
"Trump's tariffs against India are intended to hurt Russia but they could push India closer to Russia and to China to oppose these tariffs," says Trump's former National Security Adviser John Bolton pic.twitter.com/giygAoGEJT
— Shashank Mattoo (@MattooShashank) August 8, 2025
बोस्टन ने सीएनएन को दिए इंटरव्यू में कहा कि रूस को नुकसान पहुंचाने के मकसद से भारत पर अमेरिका ने जो भारी भरकम टैरिफ लगाया है उससे भारत के रूस और चीन के साथ संबंध मजबूत होंगे। उन्होंने कहा कि टैरिफ के मामले में ट्रंप की चीन पर नरमी और भारत के प्रति कड़ा रुख अमेरिका के लिए सही नहीं है। यह संभावित गलती हो सकती है और इसके दीर्घकालिक गंभीर परिणाम देखने को मिलेंगे। आपको बता दें कि अमेरिका भारत के द्वारा रूस से तेल खरीदे जाने को लेकर नाराज है।
राष्ट्रपति ट्रंप का कहना है कि रूस को तेल के बदले भारत से जो आर्थिक मदद मिल रही है उस पैसे का रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन यूक्रेन के खिलाफ युद्ध में इस्तेमाल कर रहे हैं। हालांकि अमेरिका एक तरफ खुद रूस के साथ व्यापार कर रहा है मगर भारत पर रूस से तेल न खरीदने का दबाव बना रहा है। टैरिफ के मामले में भी ट्रंप ने चीन के प्रति नरमी दिखाते हुए भारत से कम 30 फीसदी टैरिफ लगाने का ऐलान किया है और इसे लागू करने के लिए 90 दिन का समय दिया है। जबकि चीन भी रूस के साथ व्यापार करता है।
The post Former US NSA John Bolton Criticized Tariffs On India : भारत पर 50 फीसदी टैरिफ की अमेरिका के पूर्व एनएसए जॉन बोल्टन ने की आलोचना appeared first on News Room Post.
You may also like
देवघर में श्रावणी मेला 2025 का समापन, 50 लाख से अधिक श्रद्धालुओं ने किया जलार्पण; स्पर्श पूजा की शुरुआत
रियलिटी शो 'बिग बॉस' में एंट्री दिलाने के नाम पर 10 लाख रुपए ठगे, मुंबई में नई एफआईआर दर्ज
बिहार : मोतिहारी के अभिमन्यु कुमार के लिए पीएमएफएमई योजना बना वरदान
उत्तराखंड में जिला स्तर पर पैराग्लाइडिंग केंद्र खोले जाएंगे : पर्यटन सचिव
चुनाव आयोग ने फिर दोहराया, राहुल गांधी डिक्लेरेशन दें या फिर झूठे आरोपों के लिए देश से माफी मांगें