अगली ख़बर
Newszop

American Singer Mary Millben's Blunt Reply On Rahul Gandhi's 'X' Post : राहुल गांधी आप गलत हैं, पीएम मोदी राष्ट्रपति ट्रंप से नहीं डरते, अमेरिकी सिंगर मैरी मिलबेन ने कांग्रेस सांसद को खूब सुनाया

Send Push

नई दिल्ली। अमेरिकी सिंगर मैरी मिलबेन ने राहुल गांधी के पीएम मोदी और डोनाल्ड ट्रंप को लेकर किए एक एक्स पोस्ट पर रिप्लाई करते हुए कांग्रेस सांसद पर कटाक्ष किया है। मैरी मिलबेन ने कहा, राहुल गांधी आप गलत हैं, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप से नहीं डरते। प्रधानमंत्री मोदी दीर्घकालिक रणनीति को समझते हैं और अमेरिका के साथ उनकी कूटनीति रणनीतिक है। जिस तरह ट्रंप हमेशा अमेरिका के हितों को सर्वोपरि रखेंगे, उसी तरह प्रधानमंत्री मोदी भी वही करेंगे जो भारत के लिए सबसे अच्छा होगा और मैं इसकी सराहना करती हूं। राष्ट्राध्यक्ष यही करते हैं, वे वही करते और कहते हैं जो उनके देश के लिए सबसे अच्छा होता है।

अमेरिक गायिका ने आगे लिखा, मैं आपसे (राहुल गांधी) इस तरह के नेतृत्व को समझने की उम्मीद नहीं करती क्योंकि आपमें भारत के प्रधानमंत्री बनने का कौशल नहीं है। बेहतर होगा कि आप अपने ‘मुझे भारत से नफरत है’ वाले दौरे पर वापस लौट जाएं, जिसके दर्शक सिर्फ आप ही हैं। दरअसल राहुल गांधी ने आरोप लगाया था कि प्रधानमंत्री मोदी अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप से डरे हुए हैं। वो ट्रंप को यह निर्णय लेने और घोषणा करने की अनुमति देते हैं कि भारत रूसी तेल नहीं खरीदेगा। बार-बार की गई अनदेखी के बावजूद बधाई संदेश भेजते रहते हैं। राहुल गांधी के इन्हीं आरोपों पर उनको अमेरिकी सिंगर ने जवाब दिया है।

आपको बता दें कि मोदी जब जून 2023 में अमेरिका गए थे तब रोनाल्ड रीगन सेंटर में मोदी के सामने मैरी मिलबेन ने भारत का राष्ट्रगान जन गण मन…गाया था। इससे पहले 2020 में दिवाली उत्सव के लिए भजन ‘ओम जय जगदीश हरे’ गाकर सुर्खियां बटोरी थीं। उनका वह वीडियो सोशल मीडिया पर धड़ल्ले से वायरल हुआ था जिसे काफी पसंद किया गया था। मिलबेन को अगस्त 2022 में भारत के 76वें स्वतंत्रता दिवस कार्यक्रम में आमंत्रित किया गया था।

The post American Singer Mary Millben’s Blunt Reply On Rahul Gandhi’s ‘X’ Post : राहुल गांधी आप गलत हैं, पीएम मोदी राष्ट्रपति ट्रंप से नहीं डरते, अमेरिकी सिंगर मैरी मिलबेन ने कांग्रेस सांसद को खूब सुनाया appeared first on News Room Post.

न्यूजपॉईंट पसंद? अब ऐप डाउनलोड करें