अमृतसर। पंजाब के अमृतसर जिले के दो गांवों में जहरीली शराब पीने से 15 लोगों की मौत की खबर है। बताया जा रहा है कि जहरीली शराब पीने वाले 6 अन्य की हालत गंभीर है। उनको अस्पताल में दाखिल कराया गया है। अमृतसर ग्रामीण के एसपी मनिंदर सिंह के मुताबिक इस मामले की जांच की जा रही है। जांच के बाद पुलिस कार्रवाई को तेज करेगी। एसपी ने मीडिया को बताया कि मुख्य आरोपी प्रभजीत सिंह के अलावा उसके भाई कुलबीर सिंह उर्फ जग्गू, साहिब सिंह उर्फ सराय, गुरजंत सिंह और निंदर कौर को भी पुलिस ने गिरफ्तार किया है।
अमृतसर ग्रामीण के एसपी मनिंदर सिंह का कहना है कि प्रभजीत सिंह नकली शराब बेचने का मास्टरमाइंड है। उसके खिलाफ बीएनएस की धारा 105 और एक्साइज एक्ट की धारा 61-ए के तहत केस दर्ज किया गया है। एसपी के मुताबिक नकली शराब के इस नेटवर्क का पता लगाया जा रहा है। पंजाब सरकार ने शराब माफिया के खिलाफ सख्त कार्रवाई का आदेश भी दिया है। अमृतसर के मड़ई और भागली गांव में जहरीली शराब पीने से एक दर्जन के करीब लोगों की मौत के बाद हड़कंप मच गया। अमृतसर की डिप्टी कमिश्नर साक्षी साहनी समेत तमाम बड़े अफसर तुरंत गांवों में गए और वहां पीड़ित परिवारों को सांत्वना देकर आरोपियों पर सख्त कार्रवाई का भरोसा दिलाया।
Amritsar, Punjab: Deputy Commissioner Sakshi Sawhney visited the villages where several people died after consuming spurious liquor. Authorities are investigating the incident and ensuring medical aid for affected families pic.twitter.com/MK8QHIlWqS
— IANS (@ians_india) May 13, 2025
पंजाब में पहले भी जहरीली शराब पीने से लोगों की मौत होती रही है। पंजाब के अमृतसर, तरनतारन और गुरदासपुर में जहरीली शराब पीने से 24 लोगों की जान गई थी। वहीं, एक अन्य घटना संगरूर में हुई थी। वहां जहरीली शराब पीकर 14 लोगों ने जान गंवाई थी। पंजाब में सरकारों ने कई बार जहरीली शराब बेचने वालों के खिलाफ अभियान भी चलाया। हालांकि, इस अभियान का कितना असर हुआ ये इसी से पता चलता है कि जहरीली शराब से होने वाली मौतों की घटनाएं रोकी नहीं जा सकी हैं। पंजाब के अलावा यूपी और बिहार में भी कई बार जहरीली शराब से मौत की घटनाएं हुई थीं। बिहार में नीतीश कुमार सरकार ने शराबबंदी कर रखी है। वहीं, यूपी में सीएम योगी आदित्यनाथ के सख्त रुख से बीते कई साल में जहरीली शराब की कोई घटना नहीं हुई है।
The post appeared first on .
You may also like
लुपिन सीजन 4 की वापसी: नेटफ्लिक्स पर नई कहानी का आगाज़
मातारानी ने लिख दिया इन 5 राशियों का भाग्य, बनते चले जायेंगे सारे बिगड़े काम
क्या अंत के करीब है ब्रह्मांड? नयी रिसर्च में वैज्ञानिकों ने किया हैरान कर देने वाला खुलासा
आदमपुर एयरबेस से पीएम मोदी का बड़ा बयान, S-400 का शक्ति प्रदर्शन करते हुए पाकिस्तान को दि सीधी-सीधी चेतावनी
खेल: IPL 2025 के बचे मैचों के लिए SRH से जुड़ सकते हैं कमिंस और हेड और GT के साथ फिर से जुड़ेंगे कोएत्जी और बटलर