Next Story
Newszop

Congress Leader On Muslim Identity: कांग्रेस नेता उदित राज ने मुस्लिमों को पहचान छिपाने का बताया तरीका!, कहा- जरूरत हो तो दलितों-पिछड़ों से उनका नाम और जाति ले लो

Send Push

नई दिल्ली। एक तरफ कांग्रेस आरोप लगाती है कि केंद्र में मोदी सरकार आने के बाद से देश में सांप्रदायिकता बढ़ी है। वहीं, उसके नेता हिंदू-मुस्लिम करने से पीछे नहीं रहते! कांग्रेस के एक नेता ने अब मुसलमानों को सुझाव दिया है कि वे अगर अपनी पहचान छिपाना चाहें, तो क्या तरीका अपना सकते हैं। मुस्लिमों को पहचान छिपाने का ये तरीका कांग्रेस के राष्ट्रीय प्रवक्ता उदित राज ने बताया है। उदित राज ने आरोप लगाया कि यूपी के मुरादाबाद में बैंड बजाने वाले मुस्लिम मजबूरी में हिंदू नाम रख रहे हैं। क्योंकि इन मुस्लिमों का बहिष्कार आम बात हो गई है।

कांग्रेस नेता उदित राज ने एक्स पर पोस्ट लिखकर ये आरोप भी लगाया है कि दलितों और पिछड़ों को जाति और पहचान छिपाकर कारोबार करना पड़ रहा है। उन्होंने पोस्ट में आगे लिखा है कि जब अपने धर्म के लोगों से इतना भेदभाव हो, तो मुसलमानों से करना कौन सी बड़ी बात है। इसके बाद अपने पोस्ट में कांग्रेस नेता ने मुस्लिमों को पहचान छिपाने का तरीका बताया है। उदित राज ने लिखा है कि मुसलमानों को अगर हालात के कारण गैर मुस्लिम नाम रखना हो, तो वे दलित और पिछड़ों से बात करें। बहुत लोग ऐसे हैं, जो मुस्लिमों को अपनी जाति और नाम दे देंगे।

image

पहली बार ऐसा है कि कांग्रेस जैसी विपक्ष की बड़ी पार्टी के नेता ने इस तरह हिंदू-मुस्लिम की बात कर मुसलमानों को पहचान छिपाने का तरीका बताया है। अब तक किसी भी और विपक्षी दल ने ऐसी बात न कही और न लिखी है। यहां तक कि जिस समाजवादी पार्टी और एआईएमआईएम पर मुस्लिमों का सबसे बड़ा खैरख्वाह होने का आरोप लगता है, उनके भी किसी नेता ने ये सलाह नहीं दी कि मुस्लिमों को अपनी पहचान छिपाने के लिए क्या करना चाहिए। बता दें कि देश के तमाम इलाकों में हिंदू नाम धरकर कारोबार करने और यहां तक कि मंदिरों में पूजा-पाठ करा रहे मुस्लिम समुदाय के लोगों का खुलासा हो चुका है। इस तरह की घटनाओं से सांप्रदायिक तनाव होता है। ऐसे में सवाल ये है कि क्या हिंदू-मुस्लिम का राग गाकर कांग्रेस नेता उदित राज मुस्लिमों के पहचान छिपाने को जायज ठहरा रहे हैं?

The post Congress Leader On Muslim Identity: कांग्रेस नेता उदित राज ने मुस्लिमों को पहचान छिपाने का बताया तरीका!, कहा- जरूरत हो तो दलितों-पिछड़ों से उनका नाम और जाति ले लो appeared first on News Room Post.

Loving Newspoint? Download the app now