नई दिल्ली। भोजपुरी जगत की फेमस अभिनेत्रियों में से एक काजल राघवानी सिनेमा की सक्रिय और पॉपुलर एक्ट्रेसेस में से एक हैं। काजल राघवानी सोशल मीडिया पर अपनी फिल्म को लेकर छाई हैं। एक्ट्रेस की फिल्म अमीरों का दहेज, दहेज और दुल्हन इस वक्त सोशल मीडिया पर छाई हैं और इसी के साथ काजल ने अपनी नई फिल्म बड़की दीदी की शूटिंग कर रही हैं लेकिन इसी बीच काजल राघवानी की ऐसी वीडियो सामने आई है जिसे देखकर किसी का भी मन पिघल जाएगा। तो चलिए जानते हैं कि वीडियो में क्या खास है।
View this post on Instagram
फैंस से घिरी काजल राघवानी
काजल राघवानी बड़की दीदी की शूटिंग कर रही हैं और उन्होंने इंस्टाग्राम पर वीडियो पोस्ट की है जिसमें वो अपने शूटिंग सेट पर दिख रही हैं। वीडियो में काजल शूटिंग कर रही हैं और उन्हें गांव के लोगों ने घेर रखा है। गांव की औरते और बच्चे उनके साथ सेल्फी लेने के लिए मचल रहे हैं और काजल उनसे फोन लेकर सेल्फी भी ले रही हैं। सभी के चेहरों पर मुस्कान हैं और काजल भी पूरी मासूमियत के साथ पोज दे रही हैं। फैंस भी काजल की वीडियो की खूब तारीफ कर रहे हैं।
फैंस ने लुटाया प्यार
एक यूजर ने लिखा-जितना प्यार आप अपने फैन्स के लिए करते हैं, उन्हें प्यार करते हैं, उतना आप अपनी मुस्कान में भी निखारते हैं ….हम आप से दिल से आपको प्यार करते हैं। एक दूसरे यूजर ने लिखा- कितनी प्यारी और सुलझी हुई लग रही हैं काजल आप..देखकर दिल खुश हो गया कि आप अपने फैंस को कितनी ज्यादा इज्जत देती हैं। एक अन्य ने लिखा- आपकी यही हरकत तो दिल जीत लेती है..और आगे भी फैंस के लिए ऐसे ही काम करते हैं। काम की बात करें तो काजल राघवानी की फिल्म मेरे हसबैंड की शादी यूट्यूब पर रिलीज हो चुकी है, जिसे आप फ्री में देख सकते हैं।
The post appeared first on .
You may also like
73 साल की महिला ने अखबार में दिया शादी का विज्ञापन, बताया उसे कैसा दूल्हा चाहिए। ˠ
खुद को कुंवारी' बताने के लिए यहां खुलेआम हो रही थी वर्जिनिटी सर्जरी', अब चला सरकार का डंडा ˠ
गर्लफ्रेंड बनने से किया मना तो गुस्सा गया शख्स, ठोक दिया 24 करोड़ का मुकदमा! “ ˛
इंस्टाग्राम पर दोस्ती…फिर प्यार! काले धागे के मंगलसूत्र से रचाई शादी, शुरू हुआ ब्लैकमेल का खेल तो… “ ˛
रास्ते में शव यात्रा दिखे तो तुरंत करें यह काम, किस्मत संवर जायेगी, बरकत भी होगीˌ “ ˛