Next Story
Newszop

ChatGPT Chief On AI: एआई टूल पर पूरी तरह भरोसा किया जा सकता है?, गौर से पढ़िए चैटजीपीटी चीफ निक टर्ली ने क्या बताया

Send Push

नई दिल्ली। मौजूदा दौर में आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस यानी एआई का बोलबाला है। सभी टेक कंपनियों ने अपने एआई मॉडल पेश किए हैं। इनमें ओपनएआई का चैटजीपीटी यूजर्स के बीच बहुत लोकप्रिय है। ओपनएआई का दावा है कि चैटजीपीटी का नया मॉडल तमाम सवालों का चुटकियों में हल निकाल देता है और ये पहले के वर्जन्स से तेज भी है। अब चैटजीपीटी के चीफ निक टर्ली ने अलग ही बात कही है। टर्ली का कहना है कि किसी भी एआई टूल को जानकारी के पहले स्रोत के तौर पर इस्तेमाल नहीं करना चाहिए। एआई टूल को तब इस्तेमाल करें, जब आपको किसी जानकारी के पहले स्रोत पर शक हो।

चैटजीपीटी चीफ निक टर्ली ने एआई टूल पर पूरी तरह भरोसा न करने का सुझाव दिया है। उनका कहना है कि इन टूल को जानकारी के दूसरे स्रोत के तौर पर इस्तेमाल करना चाहिए।

चैटजीपीटी चीफ निक टर्ली ने एक इंटरव्यू में बताया कि ओपनएआई के नए एआई मॉडल जीपीटी-5 पहले से ज्यादा सटीक है, लेकिन 10 फीसदी बार ऐसा भी होता है जब वो गलत जवाब देता है। टर्ली के मुताबिक एआई मॉडल तथ्य की जगह काल्पनिक जानकारी देता है और से एआई हैलुसिनेशन कहा जाता है। हालांकि, उन्होंने उम्मीद जताई कि आगे चलकर एआई हैलुसिनेशन को खत्म कर दिया जाएगा। इंटरव्यू में चैटजीपीटी प्रमुख टर्ली ने कहा कि जब तक एआई हर क्षेत्र में इंसान से ज्यादा विश्वसनीय नहीं होता, यूजर्स को यही सलाह है कि इसे प्राथमिक सोर्स के तौर पर इस्तेमाल न करें। एआई का इस्तेमाल सहायक के तौर पर किया जाए।

image

निक टर्ली का कहना है कि चैटजीपीटी सर्च इंजन के सत्यापित स्रोतों से जोड़ने पर ज्यादा बेहतर काम करता है। टर्ली के मुताबिक सर्च फीचर से चैटजीपीटी को जोड़ा गया है। इसी वजह से ये एआई की दुनिया में ताकतवर बना है। टर्ली ने कहा कि एआई प्रशिक्षण डेटा के आधार पर अगले शब्द का अनुमान लगाते हैं। अगर ट्रेनिंग डेटा से बाहर के बारे में पूछा जाता है, तो एआई टूल गलत जवाब देते हैं। बता दें कि ओपनएआई की तरफ से चैटजीपीटी लाए जाने के बाद ही दुनिया की बाकी टेक कंपनियों ने अपने एआई टूल लॉन्च किए। वहीं, ओपनएआई ने चैटजीपीटी में लगातार सुधार किया और उसका पांचवां वर्जन भी लॉन्च कर दिया। बड़ी बात ये भी है कि एआई टूल अभी काफी महंगे भी हैं। इस वजह से हर कोई इनका इस्तेमाल नहीं कर पाता है। हालांकि, समय के साथ एआई टूल सस्ते होने की उम्मीद है।

The post ChatGPT Chief On AI: एआई टूल पर पूरी तरह भरोसा किया जा सकता है?, गौर से पढ़िए चैटजीपीटी चीफ निक टर्ली ने क्या बताया appeared first on News Room Post.

Loving Newspoint? Download the app now