तिरुवनंतपुरम। केरल से कांग्रेस के सांसद शशि थरूर के खिलाफ राज्य के ही वरिष्ठ पार्टी नेता के. मुरलीधरन ने बयान दिया है। कांग्रेस कार्यसमिति के सदस्य मुरलीधरन ने रविवार को कहा कि जब तक राष्ट्रीय सुरक्षा के मुद्दे पर शशि थरूर अपना रुख नहीं बदलते, उनको केरल में कांग्रेस के किसी कार्यक्रम में नहीं बुलाया जाएगा। कांग्रेस नेता मुरलीधरन ने कहा कि शशि थरूर को हम अपने में से एक नहीं मानते। उन्होंने ये भी कहा कि कांग्रेस आलाकमान तय करेगा कि शशि थरूर के खिलाफ क्या कार्रवाई की जाए।
कांग्रेस कार्यसमिति सदस्य के. मुरलीधरन ने कहा है कि शशि थरूर के रुख बदलने तक उनको पार्टी कार्यक्रमों में नहीं बुलाया जाएगा।संसद के मॉनसून सत्र के शुरू होने से से ठीक एक दिन पहले कांग्रेस नेता मुरलीधरन का शशि थरूर के बारे में दिया बयान अहम माना जा रहा है। कांग्रेस नेता के इस बयान से पहले शशि थरूर ने कहा कि देश को पहले रखना चाहिए। उन्होंने कहा था कि देश को बेहतर बनाने के लिए ही राजनीतिक दल होते हैं। शशि थरूर ने कहा था कि अगर देश ही नहीं रहेगा, तो कौन रहेगा। कांग्रेस सांसद शशि थरूर ने ये भी कहा कि देश को पहले स्थान पर रखने के उनके विचारों के खिलाफ तमाम लोग हैं। शशि थरूर ने ये भी कहा था कि वो अपने इस रुख पर कायम रहेंगे, क्योंकि देश के लिए यही सही है। शशि थरूर ने कहा था कि जब लोग उनको राष्ट्रीय सुरक्षा के लिए अन्य दलों से सहयोग करने पर सराहते हैं, तो उनकी अपनी पार्टी इसे अपने प्रति निष्ठा के तौर पर नहीं देखती। इसे थरूर ने बड़ी समस्या बताया था।
कांग्रेस आलाकमान के कई नेताओं के साथ विचार न मिलने की बात शशि थरूर ने पहले भी कही थी। शशि थरूर ने मोदी सरकार के कहने पर विदेश जाकर पाकिस्तान के आतंकी संगठनों के खिलाफ चलाए गए ऑपरेशन सिंदूर के बारे में जानकारी भी दी थी। जब मोदी सरकार ने इस काम के लिए शशि थरूर के नाम का एलान किया था, तब कांग्रेस के नेता जयराम रमेश की ओर से ही सवाल उठाए गए थे। जयराम रमेश ने कहा था कि कांग्रेस से मोदी सरकार ने तीन नाम मांगे थे और उनमें शशि थरूर का नाम नहीं दिया गया था। इससे पहले शशि थरूर ने इस साल एक अखबार से बातचीत में कहा था कि अगर कांग्रेस उनको कोई काम नहीं देती, तो उनके पास करने को और भी बहुत कुछ है। इससे पहले ये खबर भी आई थी कि संसद में शशि थरूर को कांग्रेस किसी चर्चा में बोलने नहीं दे रही। इस मसले पर शशि थरूर के राहुल गांधी से बात करने की जानकारी भी आ चुकी है।
The post Congress Leader Opposes Shashi Tharoor: केरल कांग्रेस के वरिष्ठ नेता ने शशि थरूर को पार्टी के किसी कार्यक्रम में न बुलाने का किया एलान, कहा- वो हम में से नहीं appeared first on News Room Post.
You may also like
यह अनोखा सवाल UPSC इंटरव्यू में पूछा गया कौन सा पक्षी सिर्फ बरसात का पानी पीता है और कभी भी किसी और स्रोत से नहीं? जानिए इसका चौंकाने वाला जवाब`
1 अप्रैल के बाद जन्मी बेटियों को राजस्थान में सरकार ने दिया तोहफा, 66 हजार से ज्यादा बच्चियों को भेजी पहली किश्त
टीकाकरण से वंचित बच्चों के लिए विशेष टीकाकरण ड्राइव 24 जुलाई को
शादी नहीं हुई लेकिन मां बनने से नहीं डरीं इस मशहूर अभिनेत्री की कहानी बनी हज़ारों महिलाओं के लिए मिसाल`
सलमान मिर्ज़ा कौन हैं, जिनकी पाकिस्तान और बांग्लादेश के बीच क्रिकेट मैच के बाद सबसे अधिक है चर्चा