नई दिल्ली। ऑपरेशन सिंदूर के तहत भारत की सेनाओं ने पाकिस्तान को बड़ा जख्म दिया है। भारतीय सेना और वायुसेना ने 9 मई और 10 मई को पाकिस्तान पर ऐसा पलटवार किया कि उसके 11 एयरबेस को काफी नुकसान हुआ। पाकिस्तान के 2 रडार स्टेशन भी पूरी तरह नष्ट कर दिए गए। पाकिस्तान हालांकि ये नहीं बता रहा कि भारत के हमलों से उसके एयरबेसों को कितना नुकसान हुआ, लेकिन सैटेलाइट तस्वीरें इसकी तस्दीक कर रही हैं कि पाकिस्तान को भारतीय सेना ने बड़ा नुकसान पहुंचाया है। पाकिस्तान के जिन एयरबेस पर भारत ने हमला किया, उनमें राजधानी इस्लामाबाद से कुछ दूर स्थित नूर खान एयरबेस भी है। अब नूर खान एयरबेस की नई सैटेलाइट तस्वीर आई है। इसमें दिख रहा है कि नूर खान एयरबेस पर भी भारत के हमले से बहुत नुकसान हुआ।
रक्षा विश्लेषक डेमियन साइमन ने नूर खान एयरबेस की सैटेलाइट तस्वीर एक्स पर साझा की है। इस तस्वीर को देखने से पता चलता है कि भारत के मिसाइल वार से नूर खान एयरबेस पर एक बड़ा परिसर जमींदोज हो गया। डेमियन साइमन ने सैटेलाइट तस्वीर शेयर करने के साथ लिखा है कि पाकिस्तान के नूर खान एयरबेस की समीक्षा से साफ होता है कि भारत ने यहां जिस जगह हमला किया, वहां पास का भी पूरा परिसर नष्ट हो गया। उन्होंने लिखा है कि इस तस्वीर से साफ हो जाता है कि भारत के हमले का असर दो ट्रकों जितनी जगह से कहीं ज्यादा है। सैटेलाइट तस्वीर से पता चलता है कि नूर खान एयरबेस पर भारत ने वहां के खास बुनियादी ढांचे पर जो हमला किया, उससे वो पूरी तरह ध्वस्त हो गया।

पाकिस्तान के रावलपिंडी का नूर खान एयरबेस बहुत खास है। इसके पास ही पाकिस्तान का परमाणु हथियार इस्तेमाल करने के लिए कंट्रोल सेंटर है। इसके अलावा पाकिस्तानी सेना का मुख्यालय भी नूर खान एयरबेस के पास है। नूर खान एयरबेस पर पाकिस्तान की फौज अवॉक्स और ट्रांसपोर्ट विमान रखती है। साथ ही यहां से पाकिस्तान के पीएम और राष्ट्रपति वगैरा विदेश दौरे के लिए विमान में सवार होते हैं। नूर खान पाकिस्तान की वायुसेना के एयर मार्शल थे। उनके नाम पर ही रावलपिंडी स्थित एयरबेस का ये नाम रखा गया है।
The post appeared first on .
You may also like
राजस्थान के गांव में गर्भवती पत्नी के लिए दूसरी शादी का अजीब रिवाज
स्वास्थ्य के लिए लाभकारी चूर्ण: बीमारियों से छुटकारा पाने का घरेलू उपाय
Health Tips : भूख से रात को खुल जाती है नींद तो चिप्स- नूडल्स नहीं खाएं घर की ये हेल्दी चीजें...
राजिनीकांत की फिल्म Jailer 2 में नागार्जुन का संभावित किरदार
सोने से भी अधिक मूल्यवान पौधे: जानें उनके अद्भुत गुण