नई दिल्ली। हरियाणा के आईपीएस वाई पूरन कुमार के आत्महत्या करने का मामला काफी सुर्खियों में है। हर कोई यह जानना चाहता है कि आखिर उन्होंने आत्महत्या क्यों की। इस बीच उनका एक सुसाइड नोट और वसीहत भी मिली है। वाई पूरन कुमार ने अपनी पूरी संपत्ति आईएएस पत्नी अमनीत पी. कुमार के नाम कर दी है। 9 पेज के नोट में आईपीएस वाई पूरन कुमार ने 8 आईपीएस और 2 आईएएस अफसरों जो उनके सहकर्मी रहे उन पर मानसिक और प्रशासनिक दबाव तथा प्रताड़ना का आरोप लगाया। सभी पहलुओं को ध्यान में रखते हुए फिलहाल उनके सुसाइड का कारण जानने की जांच पुलिस कर रही है।
वाई पूरन कुमार के सुसाइड नोट में जिन अधिकारियों का जिक्र किया है उनमें हरियाणा के एक पूर्व डीजीपी का भी नाम है। पूरन कुमार ने अपने साथ हुए भेदभाव के आरोपों और कुछ सरकारी आदेशों के खिलाफ आवाज उठाने को लेकर कई बार चर्चा में रहे थे। साल 2020 में पूरन कुमार ने प्रदेश के तत्कालीन डीजीपी मनोज यादव पर जातीय भेदभाव के चलते खुद को टारगेट किए जाने का आरोप लगाया था। इसके साथ ही उन्होंने गृह विभाग में तैनात अतिरिक्त मुख्य सचिव राजीव अरोड़ा पर पक्षपाती तरीके से जांच रिपोर्ट तैयार करने का भी आरोप लगाया था।
उधर, इस मामले में एक और बात सामने निकलकर आई है। पूरन कुमार के पीएसओ हेड कॉन्स्टेबल सुशील कुमार के खिलाफ एक शराब कारोबारी से ढाई लाख रुपए हर महीने मांगने के आरोप में एफआईआर दर्ज हुई थी। पुलिस के मुताबिक गिरफ्तारी के बाद कॉन्स्टेबल सुशील कुमार ने पूछताछ में आईपीएस पूरन कुमार का नाम लिया था। आपको बता दें कि एडीजीपी वाई पूरन कुमार ने मंगलवार को चंडीगढ़ स्थित अपने घर के बेसमेंट में सरकारी रिवाल्वर से खुद को गोली मारकर आत्महत्या कर ली थी। 29 सितंबर को पूरन कुमार को रोहतक रेंज के आईजी पद से हटाकर पीटीसी सुनारिया में पोस्टिंग पर भेजा गया था। इसे उनकी पनिशमेंट पोस्टिंग माना जा रहा था।
The post Haryana IPS Y. Puran Kumar Suicide Case : हरियाणा के आईपीएस वाई पूरन कुमार का सुसाइड नोट मिला, कुछ आईपीएस और आईएएस अफसरों पर प्रताड़ना का आरोप, पत्नी के नाम कर दी वसीहत appeared first on News Room Post.
You may also like
दलित परिवार की जमीन पर कब्जे को लेकर पूर्व नेता प्रतिपक्ष से भिड़े दबंग
स्वदेशी वस्तुओं के उपयोग को बढ़ावा दें : राज्यमंत्री जायसवाल
विचार-विमर्श से जनहित की प्राथमिकताएं होंगी निर्धारित: मुख्यमंत्री डॉ. यादव
मप्रः ऊर्जा मंत्री तोमर ने किया 'वीमित्र ऐप' का औपचारिक शुभारंभ
मप्रः निर्माण कार्यों की गुणवत्ता सुधार के लिए औचक निरीक्षण की कार्रवाई जारी