Next Story
Newszop

Kerala Pookkalam Row: केरल में मंदिर के बाहर फूलों से ऑपरेशन सिंदूर के साथ आरएसएस का झंडा बनाने पर पुलिस ने दर्ज किया केस, भड़की बीजेपी ने बताया देशद्रोह

Send Push

कोल्लम। केरल के कोल्लम जिले में पार्थसारथी मंदिर के बाहर फूलों की सजावट से ऑपरेशन सिंदूर और आरएसएस का झंडा बनाने पर पुलिस ने केस दर्ज किया है। ओणम के अवसर पर पार्थसारथी मंदिर के बाहर फूलों से सजावट (पूक्कलम) की गई थी। न्यूज चैनल आजतक ने कोल्लम पुलिस के हवाले से बताया है कि आरएसएस का झंडा बनाने के मामले में एफआईआर की गई है। ऑपरेशन सिंदूर लिखे जाने के लिए एफआईआर दर्ज नहीं की गई है। पुलिस के मुताबिक पहले ही सीपीएम और बीजेपी से कहा गया था कि वे पूक्कलम में किसी तरह का राजनीतिक झंडा या प्रतीक न बनाएं। क्योंकि इलाके में पहले से तनाव की स्थिति है। पुलिस के अनुसार सीपीएम और बीजेपी इस पर सहमत हुए थे।

वहीं, पूक्कलम में आरएसएस का झंडा बनाने पर केस दर्ज होने के कारण बीजेपी भड़की है। केरल बीजेपी के अध्यक्ष और पूर्व केंद्रीय मंत्री राजीव चंद्रशेखर ने एक्स पर पोस्ट कर लिखा है कि केरल भारत का गर्वित करने वाला भाग है। फिर भी पूक्कलम में ऑपरेशन सिंदूर लिखने पर केस दर्ज हुआ। ये मान्य नहीं है। ऑपरेशन सिंदूर हमारा गर्व है। केरल बीजेपी अध्यक्ष ने आगे लिखा है कि केरल के हजारों लोग वर्दी पहनते और सीमा की रक्षा करते हैं। उन्होंने लिखा है कि जमात-ए-इस्लामी या पाकिस्तान को केरल पर शासन नहीं करने दिया जाएगा। उन्होंने एफआईआर को देशद्रोह भी बताया है।

बता दें कि तमाम पर्वों पर केरल में लोग फूलों से पूक्कलम बनाते हैं। इस बार भी ओणम के अवसर पर केरल के लोगों ने अपने घरों और मंदिरों के बाहर पूक्कलम बनाया। शायद कोल्लम के पार्थसारथी मंदिर के बाहर पूक्कलम बनाने वालों को ये अंदाजा नहीं था कि पुलिस उसमें आरएसएस का झंडा बनाने पर केस दर्ज करेगी। बीजेपी लगातार ये आरोप लगाती है कि केरल में वामदलों की सरकार मुस्लिम तुष्टिकरण करती है। बीजेपी का ये भी आरोप रहा है कि केरल में उसके कार्यकर्ताओं की हत्या की जाती है। फिलहाल पूक्कलम के मामले में एफआईआर दर्ज होने के कारण केरल की सियासत गर्माई हुई है। बीजेपी अध्यक्ष के तेवर से साफ लग रहा है कि पार्टी इस मुद्दे को और जोर-शोर से उठाने वाली है।

The post Kerala Pookkalam Row: केरल में मंदिर के बाहर फूलों से ऑपरेशन सिंदूर के साथ आरएसएस का झंडा बनाने पर पुलिस ने दर्ज किया केस, भड़की बीजेपी ने बताया देशद्रोह appeared first on News Room Post.

Loving Newspoint? Download the app now