पटना। एनडीए में सीट बंटवारे पर चिराग पासवान और जीतन राम मांझी की ओर से पेच फंसाने के बाद अब एक और घटक दल राष्ट्रीय लोक मोर्चा (आरएलएम) की तरफ से सबकुछ तय न होने की बात कही गई है। आरएलएम के अध्यक्ष और राज्यसभा सांसद उपेंद्र कुशवाहा ने शनिवार की सुबह एक्स पर पोस्ट कर लिखा कि इधर-उधर की खबरों पर मत जाइए। बातचीत अभी पूरी नहीं हुई है। उपेंद्र कुशवाहा ने लिखा कि इंतजार कीजिए। उन्होंने ये भी लिखा कि ये उनको नहीं पता कि मीडिया में कैसे खबर चल रही है। उपेंद्र कुशवाहा ने एनडीए में सीट बंटवारा हो जाने संबंधी खबरों को प्लांटेड बताते हुए छल और धोखा बताया है।
इधर-उधर की खबरों पर मत जाइए। वार्ता अभी पूरी नहीं हुई है। इंतजार कीजिए...! मीडिया में कैसे खबर चल रही है, मुझको नहीं पता। अगर कोई खबर प्लांट कर रहा है तो यह छल है, धोखा है। आप लोग ऐसे ही सजग रहिए।#BiharElections2025
— Upendra Kushwaha (@UpendraKushRLM) October 11, 2025
इससे पहले सूत्रों के हवाले से ये खबर आई थी कि एनडीए में सीट बंटवारे का फॉर्मूला तय हो गया है। जिसके तहत नीतीश कुमार की जेडीयू बिहार विधानसभा चुनाव में 103 सीट पर लड़ेगी। जबकि, बीजेपी 102, चिराग पासवान की एलजेपी (रामविलास) 23, जीतन राम मांझी की हिंदुस्तानी अवाम मोर्चा (हम) 8 और उपेंद्र कुशवाहा की आरएलएम को 7 सीट मिलेंगी। बिहार बीजेपी अध्यक्ष दिलीप कुमार जायसवाल ने भी दिल्ली रवाना होने से पहले मीडिया से कहा था कि एनडीए में सीट बंटवारे पर सहमति बन गई है। दिलीप जायसवाल ने कहा था कि कुछ छुटपुट बातें तय होनी हैं।
वहीं, दिल्ली से ये खबर आई कि पीएम नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में बीजेपी की केंद्रीय चुनाव समिति की शनिवार या रविवार को बैठक होगी। जिसमें बिहार विधानसभा चुनाव के लिए बीजेपी के प्रत्याशियों के नाम पर अंतिम फैसला होगा। इससे साफ है कि बीजेपी अब एनडीए के किसी घटक दल के दबाव में नहीं आने वाली। इससे पहले चिराग पासवान ने 43 सीट और जीतन राम मांझी ने 15 सीट देने की मांग रख दी थी। हालांकि, ये कहा जा रहा है कि चिराग और मांझी मान गए हैं। बिहार में 6 नवंबर को पहले दौर का चुनाव होगा। इस तारीख को राज्य की 243 में से 121 सीटों पर वोटिंग कराई जाएगी। इसके लिए नामांकन प्रक्रिया चल रही है। बिहार विधानसभा चुनाव का दूसरा चरण 11 नवंबर को होना है। बिहार विधानसभा चुनाव के नतीजे 14 नवंबर को आएंगे।
The post Upendra Kushwaha On NDA Seat Sharing: चिराग पासवान और जीतन राम मांझी के बाद अब उपेंद्र कुशवाहा एनडीए में सीट बंटवारे से संतुष्ट नहीं!, प्लांटेड खबरें और छल का लगाया आरोप appeared first on News Room Post.
You may also like
शुभमन गिल ने शतक से चकनाचूर किया रोहित शर्मा का महारिकॉर्ड, इस मामले में दुनिया के 5वें बल्लेबाज बने
लिव-इन पार्टनर पर युवती की हत्या का शक, पंखे से लटकी मिली लाश!
राम ही शिव, शिव ही राम : जगद्गुरु रामभद्राचार्य
वाराणसी : दक्षिणी विधानसभा के घसियारी टोला में विकास कार्यो का नीलकंठ तिवारी ने किया शिलान्यास
दुर्गापुर मेडिकल छात्रा गैंगरेप पर एबीवीपी ने जताया गहरा विरोध, न्याय सुनिश्चित करने की मांग