Curry Leaves and Coconut Oil: हेयर फॉल रोकने और हेयर ग्रोथ बढ़ाने का प्राकृतिक उपाय
News India Live, Digital Desk: करी पत्ता बालों की ग्रोथ बढ़ाने और हेयर फॉल को नियंत्रित करने में काफी प्रभावी माना जाता है। नारियल तेल के साथ मिलाकर इसका उपयोग करने से बालों की समस्याओं से राहत मिल सकती है।
नारियल तेल में फैटी एसिड, एंटी-बैक्टीरियल गुण और लोरिक एसिड पाया जाता है। ये तत्व बालों के झड़ने को रोकने और स्कैल्प पर होने वाले फंगल और बैक्टीरियल इंफेक्शन को कम करने में मदद करते हैं।
होममेड ऑयल बनाने का तरीका- नारियल तेल को हल्का गुनगुना कर लें।
- इसमें करी पत्ते डालें और तेल को कुछ देर तक ठंडा होने दें।
- तेल ठंडा होने पर इसे बालों और स्कैल्प पर अच्छी तरह से लगाएं।
- लगभग 1 घंटे बाद बालों को माइल्ड शैंपू से धो लें।
इस प्राकृतिक तेल को सप्ताह में 2 बार बालों में लगाएं। बेहतर परिणाम के लिए इसे बाल धोने से लगभग एक घंटे पहले लगाएं। नियमित इस्तेमाल से आपके बाल मजबूत, स्वस्थ और चमकदार बनेंगे।
You may also like
बेहद ही काम की चीज है हरी इलायची, रोज इसे खाने से दूर हो जाते हैं ये घातक रोग 〥
क्या आपको पेशाब करते टाइम होती है जलन तो ये है इसका उपाय। जरूर आजमाए? 〥
Beer के साथ भूल कर भी ना खाएं ये चीजें, वरना शरीर को झेलनी पड़ सकती हैं कई दिक्कतें? 〥
दैनिक राशिफल: 04, 05, और 06 तारीख से महा परिवर्तन योग, इन राशि के लोगों की खुल जाएगी बंद किस्मत
Daily Horoscope for May 4, 2025: Opportunities, Cautions, and Cosmic Guidance Across All Zodiac Signs