Navratri 2024 Suit Designs: नवरात्रि शुरू होने से पहले ही बाजार में इसकी धूम देखने को मिल रही है. लोग नवरात्रि पर स्टाइलिश दिखने के लिए शॉपिंग कर रहे हैं। कई लोग इस दौरान चनिया चोली पहनने की बजाय आरामदायक और ज्यादा भारी कपड़े पहनना पसंद नहीं करते हैं। इसलिए हम आपके लिए सलवार सूट के डिजाइन लेकर आए हैं जिन्हें आप नवरात्रि के दौरान पहन सकती हैं।
बंधनी सूट डिजाइन
बांधनी डिज़ाइन ज्यादातर जयपुर और गुजरात में पहने जाते हैं। इसमें आपको लाल-पीला, लाल-हरा, गुलाबी-नीला जैसे ब्राइट कॉम्बिनेशन में कई डिजाइन मिलेंगे।
गोटा पट्टी लेस सूट डिजाइन
अगर आप किसी प्लेन सूट को फैंसी बनाना चाहती हैं तो किसी भी सूट के हेम, स्लीव्स और नेकलाइन पर गोटा-पट्टी लेस लगा सकती हैं। आप इस लेस को सूट के हेम के लिए भी चुन सकती हैं। इसे आप सूट के अलावा दुपट्टे पर भी लगा सकती हैं।
पाकिस्तानी सूट डिजाइन
बड़े सीम वाले पाकिस्तानी सूट एक बार फिर फैशन में हैं। इसमें आप लॉन्ग लेंथ के साथ एंकल लेंथ पैंट पहन सकती हैं। इसमें आपको हैवी वर्क वाले हैवी सूट भी मिलेंगे।
चिकनकारी सूट डिजाइन
चिकनकारी सूट डिज़ाइन में आपको अधिक पेस्टल और हल्के रंग कॉम्बिनेशन वाले सूट मिलेंगे – सलवार। जो आपको फ्रेश लुक देने में मदद करेगा।
लहरिया सूट डिजाइन
लहरिया डिजाइन में चुनरी प्रिंट पैटर्न देखने को मिलेगा। इसके अलावा आपको मल्टी शेड्स में भी कई सलवार-कमीज डिजाइन मिल जाएंगे। आप चाहें तो पुरानी साड़ी का इस्तेमाल करके इस तरह का सूट बना सकती हैं।
शानदार सूट डिज़ाइन
कलीदार सूट के डिजाइन में आपको अलग-अलग लंबाई से लेकर डिजाइन तक की वैरायटी मिल जाएगी। मॉडर्न लुक की बात करें तो आप इसे फ्रॉक स्टाइल सूट भी कह सकते हैं। इनमें सबसे ज्यादा अनारकली डिजाइन एवरग्रीन हैं।
बिना आस्तीन का सूट डिजाइन
पंजाबी सूट डिजाइन
अगर आप नवरात्रि के शुभ अवसर पर सलवार सूट पहन रही हैं तो आप पंजाबी स्टाइल पटियाला सलवार सूट चुन सकती हैं। आप चाहें तो पटियाला सलवार की जगह घोटी स्टाइल रेडीमेड लुकवासा सलवार के साथ शॉर्ट कुर्ती सूट भी पहन सकती हैं।
वी नेक सूट डिजाइन
You may also like
Itel Launches S25 and S25 Ultra Ahead of Samsung, Amusing Fans with Affordable Powerhouses
उत्तर प्रदेश: ग्रेटर नोएडा एक्सप्रेसवे पर भीषण सड़क हादसा, कार-ट्रक की टक्कर में 5 लोगों की दर्दनाक मौत
अब पुरुष दर्जी नहीं ले सकेंगे महिलाओं की नाप, जानिए आखिर क्यों
भारत बायोटेक की प्रबंध निदेशक सुचित्रा एला ने देवस्थानम बोर्ड ऑफ ट्रस्टी के रूप में शपथ ली
फैमिली संग छुट्टियां मना रहीं बिपाशा, तस्वीरें शेयर कर लिखा 'माई वाइब'