नई दिल्ली: कनाडा की मदद से खालिस्तानियों की हिम्मत इतनी बढ़ गई है कि अब वे हिंदू आस्था के सबसे बड़े केंद्र अयोध्या के राम मंदिर को निशाना बनाने की धमकी देने लगे हैं.
खालिस्तान आतंकी गुरपतवंत सिंह पन्नू ने एक वीडियो जारी कर राम मंदिर को उड़ाने की धमकी दी है. वीडियो में पन्नू ने कनाडा की हिंदू सांसद चंद्रा आर्या को भी धमकी दी है.
सिख फॉर जस्टिस (एसएफजे) नामक आतंकी संगठन के मुखिया पन्नू ने एक वीडियो में धमकी दी है कि 16 और 17 नवंबर को अयोध्या के राम मंदिर में हिंसा होगी.
सूत्रों के मुताबिक, पन्नू ने यह वीडियो कनाडा के ब्रैम्पटन में रिकॉर्ड किया है। वीडियो में राम मंदिर के साथ-साथ कई अन्य हिंदू धार्मिक स्थलों के खिलाफ हिंसा भड़काने की धमकी दी गई है।
वीडियो में पन्नू ने आगे कहा है कि हिंदुत्व विचारधारा की जन्मस्थली अयोध्या की नींव हिल जाएगी. पन्नू की धमकी को भारत के सबसे पवित्र स्थानों में से एक राम मंदिर के लिए बड़े खतरे के तौर पर देखा जा रहा है.
पन्नू के वीडियो में पीएम मोदी की अयोध्या राम मंदिर में प्रार्थना करते हुए तस्वीरें दिखाई गई हैं। खालिस्तानी आतंकवादियों ने कनाडा में रहने वाले भारतीयों को भी हिंदू मंदिरों पर खालिस्तानी हमलों से दूर रहने की धमकी दी है।
भारत से भागा भगोड़ा पन्नू लगातार भारत के खिलाफ जहर उगल रहा है. वह कनाडा में भारतीय राजनयिकों के खिलाफ खालिस्तानियों को हिंसा के लिए उकसाने का काम कर रहा है।
गुरुपतवंत सिंह पन्नू का जन्म पंजाब में हुआ था। वह फिलहाल विदेश में हैं. वह कभी कनाडा तो कभी अमेरिका में रहते हैं। उनके पास इन दोनों देशों की नागरिकता है.
You may also like
इस एक्ट्रेस ने पैसों को देखकर नहीं किया उम्र का लिहाज, लग्जरी देख 63 साल के बुढ़े से कर ली शादी
AI से 2028 तक 33.9 मिलियन नौकरियां होंगी जेनरेट, नई ऊंचाइयों को छुएगा भारत: रिसर्च
Bundi में शिविर का समापन सर्वधर्म प्रार्थना के साथ हुआ
Hanumangarh पूनम फाउंडेशन के सदस्यों का स्कूल में सम्मान किया
Dungarpur भीलूड़ा में विष्णु मंडल कार्यकारिणी हुई गठित