Top News
Next Story
Newszop

पलवल: जिला अधिकारियों ने उत्तर प्रदेश के अधिकारियों के साथ की वर्चुअल बैठक

Send Push

पलवल, 19 सितंबर (हि.स.)। जिले में विधानसभा चुनाव-2024 को शांतिपूर्वक व निष्पक्ष करवाने के दृष्टिगत जिला निर्वाचन अधिकारी एवं डीसी डॉ. हरीश कुमार वशिष्ठ ने जिला पलवल की सीमा के साथ लगते उत्तर प्रदेश के जिलों अलीगढ, मथुरा और गौतम बुद्ध नगर के डीएम और पुलिस अधिकारियों के साथ वीसी के माध्यम से वर्चुअल बैठक की।

बैठक में डीसी ने जिले में पांच अक्टूबर को होने वाले विधानसभा चुनाव को लेकर यूपी की सीमा के साथ लगते जिले के नाकों पर विशेष ध्यान रखने को लेकर चर्चा की। वहीं सीमाओं के नाकों पर कड़ी निगरानी रखकर जिले में शराब तस्करी, हथियार व नकदी राशि आदि की रोकथाम करने को लेकर विचार-विमर्श किया गया।

बैठक में एसपी चंद्रमोहन ने कहा कि जिला पलवल की सीमा लगते उत्तर प्रदेश के जिलों अलीगढ, मथुरा व गौतमबुद्ध नगर के इनामी अपराधियों के साथ-साथ पीओ व जम्पर की लिस्ट भी सांझा की जाए। इस दौरान उत्तर प्रदेश के अधिकारियों ने जिला पलवल में विधानसभा आम चुनाव को शांति व निष्पक्षता से करवाने को लेकर उनकी तरफ से पूरा सहयोग देने का आश्वासन दिया।

Loving Newspoint? Download the app now